कोलकाता। लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है । वहीं चुनाव आयोग भी तमाम चीजों पर नजर गड़ाये हुए है। लेकिन गली के कुछ ऐसे भी लड़के हैं जो रैप के द्वारा लोगों को चुनाव में मतदान करने के लिये प्रोत्साहित कर रहें है। जी हां, ‘वोट, वोट, वोट, वोट, आ रहा इलेक्शन, किसे? किसे? किसे करना करना है सलेक्शन। पहली बार वोट दूंगा, लूंगा उंगली पर निशान, अगर दसवीं बार भी हो तो भी ना बनना तुम नादान….’। कुछ इस अंदाज में महानगर कोलकाता के रैपर अपने विडियो में पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं से वोट देने की अपील करने जा रहे हैं। अपकमिंग विडियो में अवस्सुम फ्रेंकी (20) ने रैप लिखा है और विडियो में भी वही दिख रहे हैं। अवस्सुम का असली नाम मोहम्मद हुजैफा रेजा है। रेजा शहर के उन गली बॉयज में से एक हैं जो अफवाह और फेक न्यूज के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए हिप-हॉप कैंपेन में जुटे हैं। कॉमर्स से स्नातक कर रहे रेजा सेकंड ईयर के छात्र हैं। वह शहर के 50 रैपर्स के समुदाय का हिस्सा हैं, जो तब से सुर्खियों में आए हैं जब रणवीर सिंह स्टारर ‘गली बॉय’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया। उनके रैप के ज्यादातर गानें हिंदी में हैं और विडियो सुनसान गलियों, छतों, स्प्रे पेंट की दीवारों, खाली ट्रेन के डिब्बों और हावड़ा ब्रिज और प्रतिष्ठित विद्यासागर सेतु के पास बसों की भीड़ में फिल्माए गए हैं। बहरहाल देखना है कि इन गली बॉयज की मेहनत का क्या असर पड़ता है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •