हावड़ा। राज्य में अगलगी का क्रम जारी है। हावड़ा के मालीपांच घड़ा थाना इलाके के घुसड़ी 29/41जेएन मुखर्जी रोड में स्थित रुई के एक कारखाने में भीषण आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई। पुलिस व दमकल के अनुसार देखते ही देखते रुई का  कारखाना भीषण आग में राख हो गया। दमकल के आठ इंजनों द्वारा लगभग तीन घंटे की मशक्कत  के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्राथमिक जांच में दमकल का मानना है कि कारकाने में ज्वलनशील पदार्थों की अधिकता के के कारण आग भीषण हुई। कारखाने में अग्निशमन के ठोस व कारगार उपाय नहीं थें। दमकल के द्वार कारखाने के मालिक के खिलाफ मामला किया जा सकता है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।  स्थानीय लोगों ने बताया कि संकरें रास्ते के कारण दमकल को राहत कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दमकल के आने से पहले लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोसिश करते रहें लेकिन लोग नाकाम रहें।  उक्त घटना पहले 29 नवमंबर को हावड़ा के डोमजूड ब्लाक के अंकुरहाट इलाके में आज एक जूता कारखाने की आग में तीन लोग जिन्दा जल गये थें। अगलगी की इस घटना में मृत लोगों में एक बच्च समेत तीन लोगों की मौत हुई थी। जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए थें। आग से हुए नुकसान का अभी तक आकलन नहीं किया गया है अौर इसके कारणाें का भी पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि कारखाने में अग्निरोधी उपायो की अनदेखी की गई थी।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •