सिलीगुड़ी। इस राज्य की यह विडम्बना कहे या फिर व्यवस्था की सुस्ती हर वर्ष राज्य में जहरीली शराब से लोगों की मौतों का सिलसिला थमा नही है। नदिया जिले में जहरीली शराब कांड में अबतक मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। वही अब सिलीगुड़ी में जहरीली शराब की बलि दो लोग चढ़ गये हैं। सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत फांसीदेवा ब्लॉक के मोहम्मद बक्स इलाके में जहरीली शराब पीने से गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में से एक का नाम बबलू कर्मकार है, जबकि दूसरे की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने इलाके में मौजूद शराब के कई दुकानों में तोड़फोड़ की। सूचना पर फांसीदेवा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा।खबरों की माने तो इस राज्य में पिछले 9 सालों में 270 लोगों की मौत देशी शराब पीने से हुई। बता दे कि  नवंबर महीने की 28 तारीख को नदिया जिले के शांतिपुर में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। आठ लोगों की मौत बुधवार शाम तक हो गई थी और तीन की मौत भी गुरुवार सुबह तक हो गई थी। मामले में कईयोंकी हालत गंभीर है। सीआईडी ने चार आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है जिनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •