पुलिस की मौजूदगी में गाड़ी में जमकर तोड़फोड़

कोलकाता/कूचबिहार। एक बार फिर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला हुआ है। दिलीप घोष के काफिले पर आज कूचबिहार के माथाभांगा के सिताई मोड़ पर हमला किया गया। इस दौरान उनकी कार में तोड़फोड़ की गई। उनके काफिले की हर गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गई।भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना के खिलाफ सिताई मोड़ पर यातायात बाधित कर प्रदर्शन किया। आरोप है कि पुलिस के सामने ही तृणमूल कांग्रेस के झंडा लिए हुए लोगों ने दिलीप घोष के काफिले पर हमला किया। भाजपा ने इस घटना का कड़ा विरोध किया है। गौरतलब है कि कूचबिहार से भाजपा की रथ यात्रा शुरू होने वाली है। इसे लेकर वहां तनाव की स्थिति है। गौरतलब है कि सिताई से ही बीजेपी चीफ अमित शाह शुक्रवार को रथयात्रा की शुरुआत करने वाले थे। कोर्टे ने रथयात्रा को 9 तारीख टक रोक दिया है। वहीं, हाई कोर्ट में इस विवाद पर अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी। बता दें कि बीजेपी का 7 दिसंबर से उत्तर में कूचबिहार से अभियान शुरू करने का कार्यक्रम है। इसके बाद 9 दिसंबर को दक्षिण 24 परगना जिला और 14 दिसंबर को बीरभूमि जिले में तारापीठ मंदिर से भारतीय जनता पार्टी का रथ यात्रा शुरू करने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के आयोजन से पहले पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष पर दिलीप घोष उसी यात्रा के लिए प्रस्तावित मार्ग से निकल रहे थे, तभी उनके काफिले पर हमला हो गया। घटना का जो विडियो सामने आया है उसमें साफ दिख रहा है कि सड़क के किनारे खड़े लोग पुलिस की मौजूदगी में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष की गाड़ी पर हमला कर रहे हैं। राज्य में रथयात्रा निकालने की तैयारी कर रही बीजेपी को कलकत्ता हाई कोर्ट से झटका लगा है। हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने रथयात्रा की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। इस मामले में अदालत में अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी। इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने बीजेपी अध्यक्ष की कूचबिहार से प्रस्तावित ‘रथ यात्रा’ को अनुमति देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि इससे सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। राज्य सरकार के महाधिवक्ता (एजी) किशोर दत्ता ने बृहस्पतिवार को कलकत्ता हाई कोर्ट को यह जानकारी दी। किशोर दत्ता ने अदालत को बताया कि कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार से बीजेपी अध्यक्ष की प्रस्तावित रथ यात्रा को अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •