जाकीर
कोलकाता/हुगली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर महानगर कोलकाता सहित पूरे राज्य भर में उत्सव का माहौल रहा। कहीं तिरंगा फहराने के बाद मिठाईयां बांटी गई तो कहीं पाठ्य सामग्री ।

शोभाबाजार के वार्ड 19 में ध्वजारोहण.

जबकि राज्य भर में कई जगहों पर इस अवसर पर राष्ट्रदेवी भारतमाता का पूजन भी किया गया। मटियाबुर्ज में जनप्रयास की ओर से उक्त अवसर पर तिरंगा फहराया गया । इस दौरान युवा पार्षद शम्स इकबाल अनिल, प्रेम रंजन चौधरी, सत्यनारायण साव, राजू गुप्ता मौजूद रहें। वहीं मटियाबुर्ज में गार्डेनरीच आइएनटीटीयूसी के अध्यक्ष व बोरो 15 के पूर्व चेयरमैन मो. इकबाल मुन्ना ने ध्वजा रोहण किया।

बोरो 15 के पूर्व चेयरमैन मो. इकबाल मुन्ना ने ध्वजा रोहण किया।

मंडल-2 भाजपा द्वारा तिरंगा फहराया गया। उक्त अवसर पर संतोष कुमार, उमेश आदी मौजूद थें। उत्तर कोलकाता स्थित शोभाबाजार के वार्ड 19 में भी ध्वजारोहण किया गया। उक्त अवसर पर सत्यजीत गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों में मिठाईं आदी का वितरण किया गया। ।

बाणी क्लब के तत्वाधान में श्यामल दास के नेतृत्व में आजादी रैली का आयोजन.

हुगली में कुंतीघाट के शेरपुर में इस अवसर पर बाणी क्लब के तत्वाधान में श्यामल दास के नेतृत्व में आजादी रैली का आयोजन हुआ जिसमे भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जबकि हुगली जिले के ही चुंचुड़ा में भारतमाता का पूजन किया गया।

वेस्ट बंगाल लॉ क्लर्क एसोसिएशन द्वारा चुंचुड़ा कोर्ट में स्वतंत्रता दिवस के अवसर ध्वजारोहण .

उक्त अवसर पर भाजपा नेत्री राजकुमारी केशरी आदी मौजूद रही। वहीं जिले के बण्डेल आरपीएफ के प्रभारी गुरु प्रसाद ने बताया कि उनलोगों ने भी धूमधाम के साथ ध्वजारोहण किया। जबकि वेस्ट बंगाल लॉ क्लर्क एसोसिएशन द्वारा चुंचुड़ा कोर्ट में  स्वतंत्रता दिवस के अवसर ध्वजारोहण किया गया जहां एसोसिएशन के राज्य कमेटी के सदस्य अरुप दास आदी मौजूद रहे।

बण्डेल आरपीएफ ने भी धूमधाम के साथ ध्वजारोहण किया।

Spread the love
  • 16
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    16
    Shares
  •  
    16
    Shares
  • 16
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •