मां सरस्वती के संतानों का बजट डगमगाया

फिरोज आलम

09

Photo- Pushan Chakbarty

कोलकाता। राज्य सह देश भर में ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा का आयोजन होता है। यानी बस कुछ घंटे बाद ही इस राज्य में भी सरस्वती पूजा होगी। शिक्षण संस्थानों अलावा राज्य के घर-घर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है। लेकिन महनगर कोलकाता सह राज्य के तमाम बाजारों में फल-फूल से लेकर सब्जियों के दरों में व्यापक रुप से उछाल आने से आज ज्ञान की देवी सरस्वती के संतानों के बजट का संतुलन डगमगता रहा। साफ कहें तो मां बीणापाणी की आगवानी के लिये आतुर उनके भक्तों भी महंगाई के असर से बेअसर नहीं रहें। इस दिन प्रतिमा, पूजन और प्रसाद सामग्री खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ लगी रही। बाजार में छोटी से लेकर बड़ी प्रतिमाएं 100 रुपये से लेकर 1500 रुपए तक की कीमत में बिक रही हैं। इसदिन प्रतिमा, पूजन व प्रसाद सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़-भाड़ नजर आई। बतातें चले कि सरस्वती ज्ञान की देवी हैं। घर-घर में लोग पूजा की तैयारियों में जुट गए हैं। सोमवार को आयोजित होने वाली मां सरस्वती की पूजा को लेकर फलों की बढ़ी मांग व कीमतों में वृद्धि के बावजूद विभिन्न बाजारों में जमकर फलों की खरीदारी हुई। मामले पर लेक मार्केट में खरीदारी के लिये आई व छात्रा करणा साव व आरती मोदक ने कहा कि सरस्वती पूजा में विभिन्न प्रकार के फल-फूल चढ़ाए जाने की परंपरा है। इस वजह से फलों व फूलों की मांग के साथ ही इसकी कीमतों में भी बढ़ोत्तरी से हमारा बजट गढ़बड़ा गया है, लेकिन पूजा तो करनी ही है, लिहाजा कीमतों की परवाह न कर हमलोग साम‌र्थ्य अनुसार फलों की खरीदारी करते हैं। इस दिन सेव 120 से लेकर 140प्रति किलो के भाव से बिका। इसके अलावा अमरूद 100 रुपए, केला प्रति दर्जन 60 से लेकर 70 रुपए, नारियल प्रति पीस 30 से लेकर 40 रुपए तक की कीमत में तो नाशपाती 150 रुपये प्रति किलों की दर से बिका। वहीं खीरा, गाजर, बेर, शाक आलू, अंगूर जैसे फलों को दर में व्यापक उछाल आने से हमलोग हैरान हैं। सरस्वती पूजा में बेर का खास महत्व है ऐसे में बेर आज सेव के दर पर बिके।

Spread the love
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    7
    Shares
  •  
    7
    Shares
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •