घटना के बाद राजनीतिक तनातनी चरम पर
तृणमूल कर्मियों पर खूनी राजनीति का आरोप

हुगली। राज्य में राजनीतिक हमले की घटनाों में कमी नहीं आ रही है। आज हुगली जिले के पण्डुवा के बीटी रोड़ में कथित तृणमूल कर्मी समर्थकों ने हुगली सांगठानिक जिला सचिव रामक्रीत यादव सहित तीन भाजपा नेताओं पर तब जानलेवा हमला कर दिया जब उक्त लोग यहां सांगठानिक सभा में भाग लेने के लिये आये थें। यहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के आने से पहले ही उक्त घटना घटी।घायल रामक्रीत यादव ने आरोप लगाते हुए मीडिया कर्मियों को बताया कि लगभग पचास से चालीस तृणमूल कर्मियों ने हमला कर दिया और उन्हें घेर लिया फिर जमकर मारा पीटा। किसी तरह से प्रभात गुप्ता व विजय पासवान भागने में कामयाब हो गये। उन्होंने तृणमूल कर्मियों पर खूनी राजनीति का आरोप भा लगाया। इधर घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गयी और घटना स्थल पर सभा में जब भाजपा के कर्मी समर्थक पहुंचे तो फिर तृणमूल कर्मियों ने हमला किया और दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। भाजपा का आरोप है कि महिला कर्मियों के कपड़े तक यहां खींचे गये। इधर घटना के बाद यहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने आकर स्थिती का जायजा लिये और उपयुक्त कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। आरोप है कि स्थानीय तृणमूल नेता संजय घोष के नेतृत्व में उक्त हमलों को ्ंजाम दिया गया। वहीं संजय घोष ने उल्टा आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने हमला किया ।इ घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गयी है और घटना स्थल पर पुलिस को तैनात किया गया है। मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी है।

Spread the love
  • 134
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    134
    Shares
  •  
    134
    Shares
  • 134
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •