बदमाशों ने बेहद करीब से सिर, पेट व पीठ में चार गोलियां दाग दी

वारदात से लोगों में दहशत का वातावरण 

कोलकाता। उत्तर चौबीस परगना जिले में अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद है, इसका प्रमाण एक बार फिर एक महिला समाज सेविका की खुलेआम एक डाक्टर के चेमेबर में हत्या की वारदात से पता चलता है। जी हां, उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में एक महिला समाज सेविका साजिदा खातून (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस सूत्रों ने आज घटना की जानकारी देते हुए में बताया कि इलाके में डेंगू उन्मूलन से लेकर महिला शिक्षा, गरीबों की शिक्षा समेत तमाम तरह के कार्यक्रमों में साजिदा खातून हिस्सा लेती थी। शनिवार की देर शाम स्वास्थ्य खराब होने के बाद वह टीटागढ़ स्टेशन के पास डॉक्टर मोहम्मद यूसुफ के चेंबर में इलाज कराने के लिए गई थी। बताया गया है कि रात 9:00 बजे के करीब इलाज कराने के लिए वह चिकित्सा केंद्र के पास खड़ी थी। इसी बीच तीन-चार लोग आए और उसको बेहद करीब से सिर, पेट व पीठ में चार गोलियां दाग दीं और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे बैरकपुर के बीएन बसु अस्पताल में भर्ती किया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है‌। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में तमाम तरह के सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल रहती थी। यहां तक कि सरकारी तौर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी उसे आमंत्रित किया जाता था। प्राथमिक तौर पर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवतः व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से उसकी हत्या की गई है। आसपास का सीसीटीवी फुटेज देखकर और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले इसी तरह से टीटागढ़ में एक फास्ट फूड मालिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसने केवल 90 रुपया बकाया मांगा था इसलिए उसकी हत्या कर दी गई थी‌। पुलिस को अनुमान है कि पेशेवर हत्यारे के जरिए उसकी हत्या कराई गई है।बहरहाल इस घटना से इलाके में पुलिस व्यवस्था पर जहां सवाल खढ़े किये जा रहें है वहीं अपराधियों के बढ़ते मनोबल से आम लोगों में दहशत का वातावरण बन गया है।
Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •