सड़कों की मरम्मत का काम लगभग हुआ पूरा 

छुट्टी के दिन भी वाहनों के मार्ग में बदलाव से रही जाम

कोलकाता। महानगर के दक्षिण कोलकाता के माझेरहाट हादसे के बाद वाहनों को मार्ग में किये गयो बदलाव के कारण आम लोगो ट्राफिकजाम की समस्या से बेहाली के शिकार हों रहे थें। लेकिन अब आम लोगों के लिये सरकार की ओर से राहत की बात यह है कि आज से यानी सोमवार से महानगर को लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकती है। वैसे खबर के लिके जाने तक आज भी पोर्ट अंचल से लेकर बेहला, तारातला, हाइड रोड आदि पर भारी ट्रैफिक जाम रही। अब जाम से निजात दिलाने के लिए कोलकाता पुलिस ने वैकल्पिक व्यवस्था करने का काम लगभग पूरा कर लिया है। आज यानी सोमवार से इन सड़कों पर तेजी से यातायात होगी, जिसकी वजह से जाम से थोड़ी बहुत निजात मिलेगी। आज लाल बाजार पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि माझेरहाट पुल के चालू रहने के दौरान हाइड रोड, गोरागाछा रोड एवं बेहला चौरास्ता आदि का इस्तेमाल बहुत कम होता था। इसीलिए इन सड़कों की हालत भी बहुत अच्छी नहीं थी लेकिन फ्लाईओवर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इन पर यातायात काफी बढ़ गया है। भारी संख्या में वाहनों को यहां से गुजरना पड़ रहा है लेकिन इन सड़कों की हालत खस्ताहाल होने की वजह से इस पर यातायात सुचारू रूप से चला पाना संभव नहीं हो पा रहा था। इसीलिए फ्लाइओवर दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद हाइड रोड, गोरागाछा रोड की खस्ताहाली को दुरुस्त किया गया है। सड़कों पर जहां-तहां गड्ढे थे और कहीं-कहीं सड़क बहुत ज्यादा टूटी-फूटी थी, जिसकी वजह से वहां गाड़ियों को धीमा हो जाना पड़ता था और पीछे गाड़ियों का तांता लग जाता था। इसे देखने के बाद कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की सूचना पर कोलकाता नगर निगम व लोक निर्माण विभाग की टीम ने मिलकर रविवार तक माझेरहाट फ्लाईओवर के आस-पास की सभी सड़कों की हालत दुरुस्त कर दी है। सारा काम होने के बाद इन सड़कों की हालत ठीक हो गई चली है एवं सोमवार से इस पर यातायात पूर्ववत होने की उम्मीद ट्रैफिक अधिकारी कर रहे हैं। उक्त अधिकारी ने बताया कि सोमवार से इन सड़कों पर तेजी से यातायात होगी, जिसकी वजह से जाम से थोड़ी बहुत निजात मिल सकती हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले एक सप्ताह से 10 दिनों के भीतर इन सड़कों पर यातायात पूर्ववत हो जाएगा। हालांकि माझेरहाट फ्लाईओवर के नहीं होने की वजह से यात्रियों को थोड़ा अधिक समय अपने घर पहुंचने में लगेगा।बहरहाल देखना है कि कोलकाता पुलिस का दावा कितना ठीक है।
Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •