घटना स्थल पर दूसरे दिन भी राहत व बचाव कार्य जारी

पूर्व रेलवे ने राइट्स को सौंपी जांच

घटना की सीआईडी जांच भी शुर  

हादसे पर रुपा व अधीर ने बोला राज्य सरकार पर हमला

कोलकाता। महानगर के माझेरहाट इलाके में 40 साल पुराना पुल ढहने से 1 की मौत हो गई तो तकरीबन 21 लोग अस्पताल में हैं। अभी भी कई लोग अभी पुल के मलबे में दबे हुए बताए जा रहे हैं। इन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आर्मी से लेकर राहत आपदा प्रबंधन ही नहीं स्वंयसेवी लोगों के साथ ही पुलिस व अन्य द्वारा खबर के लिखे जाने तक घटना स्थल पर राहत कार्य जारी देखा गया। आरोपों व  विशेषज्ञों के मुताबिक, मरम्मत न होने के चलते ही यह पुल हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही पीडब्ल्यूडी को पुल की स्थिति के बारे में आगाह किया था लेकिन समय रहते पुल की मरम्मत करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में आज यानी गुरुवार को राज्य सचिवालय नवान्न में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुल हादसे पर समीक्षा बैठक करेंगी। माना जा रहा है कि यहां नगर विकास मंत्री फिरहाद हाकिम को विशेष तौर पर हादसे पर सीएम को प्राथमिक रिपोर्ट सौंपना होगा। यही नहीं सीएम ममता बनर्जी ने महानगर के तमाम पुलों के सेहत के बारे में भी सम्बंधित मंत्रालय से रिपोर्ट जल्द ही पेश करने को कहा है। इधर माझेरहाट फ्लाईओवर के गिरने की घटना की जांच राज्य सीआईडी ने शुरू कर दी है‌। आज इस बारे में सीआईडी के डीआईजी निशात परवेज ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोलकाता पुलिस की ओर से की जाने वाली जांच की जिम्मेदारी राज्य सीआईडी ने संभाली है। पुल किस परिस्थिति में  किन वजहों से गिरा एवं इसके लिए कौन जिम्मेदार है, इस बारे में सीआईडी सरकार द्वारा गठित उच्चस्तरीय कमेटी के साथ समन्वय बनाकर जांच करेगी। अगर दोषियों के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई का प्रस्ताव दिया जाता है तो इसके खिलाफ सीआईडी मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रक्रिया आगे बढ़ाएगी। जबकि पूर्व रेलवे ने राज्य संचालित राइट्स (आरआईटीईएस) लिमिटेड से माझेरहाट पुल के ढहने की जांच करने और इसके मद्देनजर रेलवे संचालन की सुरक्षा की पड़ताल करने को कहा है। बता दें कि राइट्स लिमिटेड परिवहन, बुनियादी ढांचे व संबंधित प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में एक बहुअनुशासनिक परामर्श संगठन है। पूर्वी रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘राइट्स की टीम के साथ हमारे मुख्य ब्रिज इंजिनियर घटनास्थल का दौरा करेंगे। ढहा हुआ पुल पूर्वी रेलवे के तहत नहीं है, लेकिन यह एक रेलवे ओवरब्रिज है। इस वजह से हम चिंतित हैं।’अधिकारी ने कहा, ‘वे पुल ढहने के संभव कारणों और पुल के नीचे से रेल संचालन की सुरक्षा की जांच भी करेंगे।’
इधर हादसे के बाद कोलकाता पुलिस द्वारा इसकी देखरेख के लिए जिम्मेदार अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए गैर-जमानती मामले को लेकर भाजपा सांसद रूपा गांगुली ने सवाल उठाया। उन्होंने दावा किया कि पुलिस जानती है कि इसके लिए पूरी तरह से लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जिम्मेदार हैं, लेकिन इतनी मजबूर है कि सीधे तौर पर उनके खिलाफ मामला तक नहीं दर्ज कर सकती हैं। रूपा गांगुली ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, “बंगाल में पुलिस भी मजबूर है। सबको पता है कि फ्लाईओवर गिरने की घटना की जिम्मेदार ममता बनर्जी और उनका लोक निर्माण विभाग है, फिर भी अज्ञात एजेंसियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। जनता को बेवकूफ मत समझिए।” वहीं  आज दोपहर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पहुंचे। उन्होंने राहत और बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ और कोलकाता पुलिस की टीम के साथ बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया है। अधीर ने घटनास्थल पर घूम-घूमकर हालात का मुआयना किया एवं स्थानीय लोगों से बातचीत कर परिस्थिति को समझने की कोशिश की। उन्होंने एनडीआरएफ और बचाव टीम के कार्यों की सराहना की। जबकि घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए कोलकाता पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।वही पुल के ढह जाने के कारण यातायात में हुए बदलावों के चलते आज को शहर में हजारों लोगों को यात्रा में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •