29 चोर उच्चके गिरफ्तार, तीन बीमारों को किया एयरलिफ्ट
मंत्री अरुप विश्वास ने थपथपायी ममता सरकार की पीठ

नकुल/जाकिर/रमेश/देवाशीष
सागरद्वीप। हिंदुओं के लिये जनआस्था का केन्द्र बने गंगा व सागर के संगम में अबतक लगभग 31 लाख तीर्थयात्रियों के मोक्षनगरी में आने की जानकारी आज मंत्री अरुप विश्वास ने गंगासागर में एक संवाददाता सम्मेलन में दी। मंत्री के दावे की माने तो उक्त आंकड़ा आज दोपहर 3 बजे तक के हैं, और हो सकता है कि गंगासागर में इस साल पुण्य स्नान करने वालों के अबतक के तमाम रिकार्ड टूट जाएं। उन्होंने दावा किया कि भीड़ का रेला गजब के उफान पर है। उक्त संवाददाता सम्मेलन में दमकल मंत्री सुजित बोस, मंत्री पुलक राय, मंत्री स्नेहशिष चक्रवर्ती व मंत्री बंकिम हाजरा मौजूद थें। सागर मेले में हर व्यवस्था परिपूर्ण होने का दावा करते हुए मंत्री अरुप विश्वास ने कहा, यहां आनेवाले लोग इसे सराह रहें है। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि अबतक एक तीर्थयात्री की मौत हुई है। साथ ही पड़ोसी देश नेपाल व अन्य प्रदेशों से आये तीन लोग बीमार हों गये व तीनों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर शहर भेजा गया है। नेपाल से आई बीमार तीर्थयात्री का नाम रुपा साही है। इसके अलावा 12 लोगों के पाकेट मारी की घटना घटी है। 10 लोगो का कुल पैसा 30,725 रुपये पुलिस ने बरामद किया गया है। मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जबकि अपने परिजनों से मेले में अलग हुए 12 लोगों को उनके स्वजनों से मिलवा दिया गया है। मंत्री अरुप विश्वास ने राज्य सरकार का पीठ थपथपाते हुए कहा कि, ममता सरकार ने गंगासागर मेले में जो कार्य किए है वह अतुलनिय कार्य है। मंत्री ने दावा किया देश के तमाम मेले के बीच जिस तरह की शांतिपूर्ण व्यवस्था गंगा सागर मेले में होती है वह कही नहीं है। मंत्री अरुप विश्वास ने कहा कि एक दिन बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के हाथ से ही इस मेले को जो पहंचान व मान्यता मिलेगी उसे इतिहास याद रखेगा। यह मेला राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त करेगा और मुड़ीगंगा पर सेतू ममता बनर्जी के कर कमलों से ही होगा। बता दें कि जनआस्था का सैलाब 12 जनवरी की सुबह से उमड़ना शुरु हुआ और खबर के लिखे जाने तक स्नान का क्रम चलता रहा। उक्त पुण्यार्थियों में इस राज्य से कम देश-विदेश के विभिन्न भागों से आये तीर्थयात्री थें। पुण्यार्थियों ने भगवान सूर्य की पूजा के साथ ही सागर तट पर गउ दान- किया। रात भर सागरद्वीप के दौरे के दौरान यह देखा गया कि रात के गहराने के साथ ही सागर तट पर भीड़ बढ़ती रही है। पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने आज शाम को गंगा आरती की।व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके स्नान परम्परा का निर्वाह हुआ। आरती की एक झलक पाने के लिये लोगों की भीड़ भी उमड़ी। मकर संक्रांति के स्नान व मेले को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गये हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। पुण्य स्नान के दौरान लगातार पुलिस सह सेना के जवानों को व्यवस्था को बनाये रखने के लिये ठंड के मौसम में भी पसीना बहारहें हैं।वहीं 1100 सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से भी भीड़ पर नजर रखी जा रही है ।उल्लेखनीय है कि गंगासागर मेला भारत के सबसे बड़े मेलों में से एक है। इसका आयोजन पश्चिम बंगाल में कोलकाता के निकट उस स्थान पर किया जाता है जहां गंगा नदी बंगाल की खाड़ी यानी समुन्द्र में मिलती है। यही कारण है सागरद्वीप को गंगासागर कहते है। यहा हर साल मकर संक्रांति अवसर पर मेला आयोजित होता है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •