प्रबंधन के अश्वासन के बाद थमा हंगामा

कोलकाता। राज्य में भाजपा की एक श्रमिक संगठन भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कांउसिल (बीजेएमटीयूसी) ने आज साल्टलेक के सेक्टर 5 में वोल्टस कारखाने के गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए बेरोजगार श्रमिकों के रोजगार की मांग की। मामले पर बीजेएमटीयूसी के प्रदेश सांगठनिक सचिव रमेन अधिकारी ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में कहा कि के मामले पर आज यूनियन के चार प्रतिनिधियों ने वोल्टस के प्रोजेक्ट मैनेजर सुदीप कुमार भाटिया को एक ज्ञापन भी सौंपा व श्रमिकों के लिये काम की मांग की गयी। चुकि इस्ट वेस्ट मेट्रो का के इलेक्ट्रानिक से जूड़ा काम वोल्टस के अधिन होता रहा है और इससे तमाम श्रमिक जूड़े रहे है ऐसे में उक्त श्रमिकों के सहित ही अन्य श्रमिकों को रोजगार देने की मांग की गयी। रमेन अधिकारी ने बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर ने अश्वासन  दिया कि योग्य श्रमिकों को काम पर लिया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि प्रबंधन के अश्वासन के बाद कंपनी के गेट से हमलोगों ने विरोध प्रदर्शन हटा तो लिया गया लेकिन अगर वादे के अनुसार कंपनी काम को अंजाम नही देती है तो हमलोग वृहत्तर आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे। इस दौरान यूनिट सचिव सुशील मजूमदार आदी अन्य नेता मौजूद थे।
Spread the love
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    5
    Shares
  •  
    5
    Shares
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •