अब भाजपा पर शिवसेना का विष वमन

कोलकाता। राजनीति में बिगड़े बोल बचन कोई नाई बात नहीं है। लेकिन हद से गुजर कर थोंथे भाषणबाजी कोई नेता नहीं बन सकता है। अब राज्य शिव सेना ने अपने विष वमन से प्रदेश की राजनीति में फिर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। जी हां, शिव सेना की एक प्रेस विज्ञप्ति में जहां मुकुल राय को भाजपा में लाने को सीएम ममता बनर्जी की एक चाल बतायी गई तो वहीं इस पार्टी ने ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को चेतावनी दी कि उन्हें पार्टी से लात मार कर बाहर निकल दिया जाएगा। मामले पर प्रदेश शिव सेना के अध्यक्ष शांति दत्त ने कहा कि कुछ दिन पहले दिलीप घोष ने कहा था कि शिवसेना की अंत की यात्रा शुरु हो रही है। दिलीप घोष ने सीेएम ममता बनर्जी व पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ एक बैठक पर कटाक्ष किया था जो कि उन्हें भी शोभा नहीं देता है।
जहां तक शिव सेना की बात है तो वह अपने रास्ते पर ही चलेगी। दिलीप घोष पहले खुद देखें की उनलोगों का क्या होगा। ममता बनर्जी भाजपा में मुकुल राय को प्रवेश करा कर इस पार्टी पर अपना कब्जा रखना चाहती है। दिलीप घोष को निकाला जा सकता है। पार्टी से निकलने का मतलब ही होता है कि लात मारना। मुझे पता है कि मेरी बात सुनने में खराब लगता है । लेकिन उनलोगों को ऐसे ही शब्दों में समझना होगा। वरना उनकी नींद तो खुलनेवाली ही नही है।
ज्ञात रहे कि बिते दिीनों शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पश्चिम बंगाल में वामपंथी दलों के शासन को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ की । पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में ममता को शेरनी बताया गया । भाजपा के नेतृत्व में महाराष्ट्र और केंद्र में शामिल शिवसेना ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा वाम दलों को सत्ता से उखाड़ फेंकने में असफल रही थी।उद्धव ने दो दिनों पहले ही ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। पार्टी ने कहा कि कुछ मामलों में ममता का रवैया विवादास्पद हो सकता है और कुछ में उनका रुख शिवसेना से मेल नहीं खाता है। लेकिन, उन्होंने अपने राज्य (पश्चिम बंगाल) में वामपंथियों को तबाह कर दिया, जिससे शिवसेना हमेशा मुकाबला करती रही है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •