कोलकाता। तृणमूल के सांसद सुल्तान अहमद नारदा मामले में सोमवार को सीबीआइ कार्यालय निजाम पैलेस में हाजिर हुए। सोमवार सुबह सीबीआई कार्यालय  के 15 वीं मंजिल पर तृणमूल सांसद से सीबीआइ के अधिकारियों ने कई तरह के सवाल किये।नारद स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में तृणमूल सांसद को रुपये लेते दिखाया गया था। ऐसे में नारदा के प्रमुख मैथ्यू सैमुअल्स ने  सुल्तान अहमद को 5 लाख रुपये क्यों दिये इस बावद  सुतान अहमद से जवाब तलब किये गया। अहमद ने क्या बताया यह तो पता नहीं चल सका लेकिन सूत्रों की माने तो वह पूछताछ के समय नर्वस दिखें। सीबीआइ ने उक्त तृणमूल नेता को निजाम पैलेस में हाजिर होने के लिये 10 दिन पहले नोटिस भेजा था। लेकिन तब रमजान चल रहा था और उन्होंने बीमारी का हवाला देते हुए कुछ दिनों के समय की मांग की थी।सीबीआइ सूत्रों का कहना  है कि पहली बार उनके नोटिस के जवाब में सुल्तान अहमद की तरफ से दो दिनों का  समय मांगा गया था। उनकी तरफ से उनके वकील ने कहा था कि पहले से काफी  कार्यक्रम तय होने के कारण दो दिन बाद वह जांच में मदद के लिए सीबीआइ दफ्तर  जायेंगे। इसके बाद सीबीआइ की तरफ से 28 जून को फिर से दूसरी बार नोटिस  भेज कर सुल्तान अहमद को सोमवार को 11 बजे सीबीआइ दफ्तर आने को कहा गया था।ज्ञात हो कि नारद स्टिंग मामले में  तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुल्तान अहमद का भी नाम सामने आया है और इस मामले में सीबीआइ की टीम उनसे पूछताछ किया। उक्त मामले में तृणमूल के कई नेताओं के नाम उछले है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •