कोलकाता। महानगर में अगलगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। महानगर के अपोलो अस्पताल में सोमवार की सुबह आग लगने से अफऱा तफरी रही।दमकल के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उक्त निजी अस्पताल के दूसरी मंजिल पर स्थित ऑपरेशन थिएटर के अंदर आग लगी।प्राथमिक तौर पर आग का कराण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। दमकल के तीन इंजनों द्वारा आग काबू में किया गया। आग के दौरान कम से कम 50 रोगियो और कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने फोन पर बताया कि “हमारे अस्पताल में आग लगने पर हमने दमकल को सूचित किया। अस्पताल के सीईओ राणा दासगुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी पाकर दमकल मंत्री शोभन चटर्जी घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ने कहा कि अस्पताल में लापरवाही के कारण आग लगी है कि नहीं इसकी जांच की जाएगी। चटर्जी ने कहा, “हम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं होने दे सकते हैं। अगर कोई लापरवाही साबित होने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •