जमकर मारपीट सहित आगजनी व तोड़फोड़

पुरुलिया। फेसबुक जहां एक ओर सकरात्मक चीजों के लिये सकरात्मक मंच बन गया है वहीं इस मंच में किये गये पोस्ट के कराण आपसी टकराव भी पैदा हो रहा है। राज्य के पुरुलिया में दो पृथक आपत्तिजनक पोस्ट ओर कमेंट्स को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। लाठी-डंडों व अन्य हथियारों से लैस लोगों ने टैक्सी स्टैंड, कसाई मोहल्ला, चौक बाजार आदि में कई दुकानों में आगजनी व तोड़फोड़ की। इस दौरान कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया गया। शनिवार से ही यहां तनातनी जारी है।  माहौल बिगड़ने की सूचना पर सदर एसडीओ इंद्रदेव भट्टाचार्य रैपिड एक्शन फोर्स, पुलिस जवानों व स्टेट आर्म पुलिस कमांडो व पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे और लाठीचार्ज कर बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ा। इस दौरान दोनों ओर से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया।
एसडीओ ने बताया कि सोशल मीडिया में दो पोस्ट को लेकर कुछ लोग सदर थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोग सड़क पर उतर आए और दोनों ओर से नारेबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। अचानक दुकानों व वाहनों में तोड़फोड़ शुरू हो गई। दहशत में लोग इधर-उधर भागने लगे। पथराव के बीच कई लोगों को चोटें भी आई। इस दौरान घटना का कवरेज करने गई कई मीडिया कर्मियों पर भी हमला किया गया। कई के कैमरे भी तोड़ दिए गए। देर शाम तक बड़ी संख्या में पुलिस व रैफ के कमांडो तैनात कर दिए गए थे। चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा। एसडीओ ने बताया कि सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •