कोलकाता। महानगर में चौबीस घंटे के मध्य तीन अलग अगलगी की घटनाएँ घटी है। पहली घटना श्यामबाजार पांच माथा मोड़ पर सोमवार देर रात पराली लदे एक ट्रक में भयावह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक डनलप से सियालदह की ओर जा रहा था। जैसे ही वह श्यामबाजार पांच माथा मोड़ पर पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने ट्रक से धुआं निकलते देखा। थोड़ी देर में ही आग की लपटें उठने लगीं और सूखी पराली होने के कारण पूरे ट्रक में आग लग गई। चालक ने सावधानीपूर्वक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया ताकि यातायात बाधित न हो और दूसरी गाड़ियां आग की चपेट में न आए। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन के चार इंजनों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने की वजह का पता नहीं लगा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि उक्त जगह पर ट्राम के तार में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। पुलिस ट्रक चालक से थाने में पूछताछ कर रही है। दुसरी घटना कैखाली के घोषपाड़ा में मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे की है। जहां एक रेस्तरां में भयावह आग लग गई। गैस सिलेंडर होने के कारण आग तेजी से फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के दो इंजनों की मदद से एक घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। प्राथमिक जांच के आधार पर अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लगने का अनुमान है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस दिन सुबह रेस्तरां में खाना पक रहा था। तभी जोरदार आवाज के साथ गैस सिलेंडर फट गया और पूरे रेस्तरां में आग फैल गई। इससे इलाके में आतंक व्याप्त हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। कुछ देर बाद ही दो इंजन पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया। तीसरी घटना महानगर के डलहौसी स्थित आरएन मुख्रजी रोड के एक बहुमंजिला इमारत की है। जहां आग लगने के कारण अफरा तफरी के साथ ही भगड़ भी मची। दमकल ने बताया कति उक्त इमारत के एक मीटर बाक्स में आग लगी थी। दमकल के तीन इंजानों ने आग पर काबू पा लिया। प्राथिमक तौर पर आग का कारण सार्ट सर्किट माना जा रहा है। स्थानीय लोगों को आरोप है कि सीईएससी के देर के कारण दमकल को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दमकल के द्वारा जोखिम उठा कर आग बुझाई गई।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •