पीएम मोदी पर फिर आग बबूला हुईं दीदी

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय सरकार की वकालत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर से हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी को जाना होगा और उनकी जगह एक राष्ट्रीय सरकार बने। इसका हिस्सा मोदी नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा लाल कृष्ण आडवाणी,राजनाथ सिंह या अरुण जेटली को पीएम बना सकती है।पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में राष्ट्रीय सरकार ही बेहतर विकल्प होगा। प्रधानमंत्री भाजपा का ही होगा। लेकिन मोदी नहीं। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पद से हटाकर देश में राष्ट्रीय सरकार के गठन की मांग की है। ममता ने कहा कि मौजूदा हालात में मोदी को हटाकर ही देश बचाया जा सकता है। दीदी ने एक बार फिर ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’का नारा बुलंद किया।

गौरतलब है कि नोटबंदी के फैसले और टीएमसी के सांसद सुदीप बंदोपाध्‍याय की गिरफ्तारी के विरोध में टीएमसी के नेताओं ने प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन किया था। इस दौरान टीएमसी नेताओं ने पीएमओ के बाहर ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के नारे लगाए। बाद में पुलिस ने टीएमसी नेताओं को अपनी हिरासत में ले लिया। टीएमसी नेता सौगत रॉय ने मीडिया से कहा, ‘हम पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले और टीएमसी पार्टी के लिए राजनीतिक बदले की भावना के खिलाफ प्रदर्शन के लिए हम लोग इकट्ठे हुए थे। हमें इसकी कोई चिंता नहीं कि भाजपा क्या कहती है। हमारा विरोध-प्रदर्शन चलता रहेगा।’

केंद्र पर राजनीतिक बदले की भावना का आरोप लगाते हुए रॉय ने पहले ही कहा था कि पार्टी भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार और सीबीआई की धमकियों और कार्रवाई से नहीं झुकेगी। उन्होंने कहा, ‘हमारा प्रदर्शन यह दिखाता है कि हम लोग केंद्र सरकार और सीबीआई की धमकियों और कार्रवाई के आगे नहीं झुके। लोकसभा नेता सुदीप बंदोपाध्‍याय की गिरफ्तारी में पश्चिम बंगाल के मामला भी जुड़ा हुआ था, ऐसे में इसके खिलाफ भी कुछ प्रदर्शन हुए लेकिन हमारा मुख्य आंदोलन नोटबंदी के खिलाफ है,जिससे आम लोगों को नुकसान पहुंचा है।’

रोज वैली चिट फंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंदोपाध्‍याय को सीबीआई ने 3 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह पर बरस पड़ीं। ममता ने शाह और मोदी को गिरफ्तार करने की मांग कर डाली। उन्‍होंने  कहा, ”पीएम मोदी और अमित शाह को अरेस्‍ट कर लिया जाना चाहिए। पीएम भारतीय राजनीति को नहीं समझते। अगर वे सोचते हैं कि गिरफ्तारी के बाद हम प्रदर्शन नहीं करेंगे, तो वे गलत हैं। हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, अदालत से न्‍याय मांगेंगे।”मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मोदी लोगों की आवाज नहीं दबा सकते। बनर्जी ने कहा कि कई राजनीतिक दल डरे हुए हैं,मगर बोल नहीं पा रहे। बनर्जी ने नोटबंदी के मुद्दे पर भी सरकार को कोसते हुए कहा, ”लोगों को नोटबंदी के खिलाफ सड़कों पर आना चाहिए। लोग उन्‍हें सबक सिखाएंगे। हम9 जनवरी को कोलकाता में, 10 और 11 जनवरी को दिल्‍ली में आरबीआई के सामने प्रदर्शन करेंगे।”

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •