कोलकाता। नारद स्टिंग मामले की जांच सीबीआई से कराने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश से ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है। ऐसे में नारदा कांड में हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। शुक्रवार को नवान्न में संवाददाता सम्मेलन कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि नारदा कांड की पर्याप्त जांच का उन्हें मौका नहीं दिया गया। संवाददाता सम्मेलन में सीएम ने कहा कि नारदा कांड में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ  सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह ठीक है कि  हाईकोर्ट को यह अधिकार है कि वह जांच का जिम्मा किसी और को सौंप सकता है। पहले से ही लग रहा था कि उत्तर प्रदेश चुनावों के बाद ही सीबीआई द्वारा इस मामले की जांच कराई जाएगी। ममता बनर्जी ने सवाल उठाया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह बात पहले कैसे कह दी थी। बंगाल को टार्गेट किया जा रहा है।मुख्यमंत्री का मानना है कि भाजापा कार्यालय से यह सब कुछ किया जा रहा है।कोलकाता पुलिस बेस्ट पुलिस फोर्स। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि  मैं जनता की प्रतिनिधि हूं और जनता ने मुझे चुना है।हम कानूनी तरीके से इसके खिलाफ लड़ेंगे। चंदे के मामले पर उन्होंने कहा कि  एक-दो लाख कोई बड़ी बात नहीं है, वोट पहले सभी अनुदान के रूप में रुपये लेते हैं।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •