अमेरिकी जांच एजेंसी ने राज्य सरकार को दिया दो टूक जवाब

कोलकाता।फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) की टीम के कोलकाता आना दीदी को पच नहीं रहा है।  आईएस आतंकी मोहम्मद मसीरुद्दीन उर्फ मूसा से पूछताछ के लिए पिछले सप्ताह अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) की टीम कोलकाता पहुंची थी। आरोप व खबरों की माने तो एफबीआई का यहां आना पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रास नहीं आई। सूत्रों का कहना है कि पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ ने डीजी एनआईए शरद कुमार को बताया कि एफबीआई टीम की इस सरप्राइज विजिट पर राज्य सरकार खुश नहीं है। एक सूत्र ने कहा कि पश्चिम बंगाल ने स्पष्टीकरण की मांग की है कि आखिर क्यों पूछताछ के लिए आयोजित इस ट्रिप की जानकारी राज्य सरकार को नहीं दी गई। खबर है कि एनआईए ने पश्चिम बंगाल के अधिकारियों को जवाब दिया कि अंतरराष्ट्रीय एजेंसी सहयोग समझौते के तहत एफबीआई या किसी अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसी को बुलाने से पहले राज्य सरकार को सूचित करने की कोई आवश्यकता नहीं है।   गौरतलब है कि पिछले सप्ताह आईएस आतंकी मूसा से पूछताछ के लिए एफबीआई की टीम कोलकाता पहुंची थी। सात सदस्यीय टीम द्वारा की गई पूछताछ में मूसा ने बताया था कि वह अमेरिका में हड़ताल करना चाहता था। इसके लिए उसने अकेले ही सारी तैयारियां भी कर ली थीं। चार घंटे तक चली इस पूछताछ में, बीरभूम के 25 वर्षीय निवासी मूसा ने कहा कि वह सफेद चमड़ी लोगों से नफरत करता था और इसलिए उन्हें मारना चाहता था। मूसा ने बताया कि वह कैसे अमेरिकी धरती पर हड़ताल करके उसे निशाना बनाना चाहता था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •