ज्यांट सचिव के जाली चिट्ठी दिखा कर लोगों को लूटा

रौनक कुमार शंकर
प.मेदिनीपुर। स्कूल शिक्षा दफ्तर के ज्यांट सचिव के जाली चिट्ठी दिखा कर लोगों को लूटे जाने की घटना का पर्दाफाश होते ही शहर ही नगर जिले भर में हलचल मच गई है। जी हैं,सारा खेल एनजीओ की आड़ में चल रहा था। पुलिस ने बतया कि कंप्यूटर शिक्षा व नौकरी देने का दावा करने वाली एक एनजीओ के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश खड़गपुर के इंदा इलाके हुआ है। आरोपी शिक्षा लर्निंग फाउंडेशन एनजीओ के कार्यालय को पुलिस ने सील कर दिया। घटना के बाद से ही उक्त संस्था के पदाधिकारी लापता हैं। आज शाम को एनजीओ के कार्यालय में ठगे गये लोगों ने हंगामा मचाया। आरोप है कि ए शिक्षा लर्निंग फाउंडेशन नामक इस एनजीओ का कार्यालय लगभग एक वर्ष पहले इंदा में खोला गया था। विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक की नौकरी प्रदान करने का झांसा देकर इस एनजीओ के पदाधिकारियों ने हजारों युवाओं से लाखों रुपये वसूले। आरोप है स्कूल शिक्षा दफ्तर के ज्यांट सचिव के जाली चिट्ठी दिखा कर लोगों को लूटा जाता रहा है। हलांकि अब शिक्षा विभाग की ओर से इस एनजीओ को फर्जी बताया। फर्जीवाड़ा के शिकार सैकड़ों युवा एनजीओ कार्यालय पहुंचे और तब हंगामा हुआ। बताया कि इस एनजीओ की ओर से स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से रुपये लिए गए थे। पंजीकरण के नाम पर एक हजार तथा प्रशिक्षण के नाम पर किसी से 50 हजार तो किसी से 60 हजार रुपये तक वसूले गए।बहरहाल मामले को लेकर हायतौबा से लेकर हंगामा जारी है।

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •