हावड़ा। अगलगी का दौर जारी है और भीड़-भाड़ भरे हावड़ा स्टेशन में तब अफरा तफरी मची जब सुबह एक भोजनालय में आग लग गई।दमकल व प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि आज सुबह लगभग 6.30 बजे  हावड़ा स्टेशन पर फूड प्लाजा में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारी ने बतायाआग को बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां लगाई गई । देढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था। पार्थमिक जांच में आग का कारण नहीं बताया जा सका था। घटना के दैरान राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे पुलिस बल और अन्य रेलवे अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।गौरतलब है कि हावड़ा में अगलगी का दौर जारी है और अगर हावड़ा की बात करें तो बिते दिनों में 24 घंटे के मध्य अगलगी की दो घटनाएं घटी है। अब मात्र 48 घंटे  के मध्य ही अगलगी की तिसरी घटना से हावड़ा के अग्निशमन व्यवस्था पर भी सवाल उठना जायज ही है। बता दें कि हावडा में मंगलवार रात करीब 10 बजे पहले नित्यधन मुखर्जी लेन स्थित प्लास्टिक और बिस्कुट के गोदाम में भयावह आग लगी। दमकल के 18 इंजन मौके पर पहुंचे और लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।वहीं इससे पहले हावडा के बेलिलियस रोड में आग की घटना घटी थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •