पोर्ट अंचल व बारासात से दो गिरफ्तार

कोलकाता। रेव पार्टी में जाने से पहले पुलिस के द्वारा 3.5 करोड़ की कोकिन जब्त की गई है। पोर्ट अंचल के फैंसी मार्केट के पास से पुलिस ने एक कोकिन तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 250 ग्राम कोकिन जब्त किया है। जब्त कोकिन की किमत लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपये बताये जा रहे है उक्त गिरफ्तारी को एसएसपीडी ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि उपरोक्त कोकिन तस्कर की गिरफ्तारी के बाद उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उत्तर चौबीस परगना जिले के बारासात से एक और युवक को गिरफ्तार किया है। बारासात के ही उक्त युवक को फैंसी मार्केट के सामने से गिरफ्तार युवक कोकिन देने आया था। उक्त कोकिन का उपयोग महानगर के रेव पार्टियों में होना था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेव पार्टीयों की सच्चाई यह है कि महानगरों के धनाढ्य तबकों तक सिमटे मौज-मस्ती के ऐसे आयोजन अब नई बात या खबर नहीं है। नशे में डूबे चरम मौज-मस्ती के लिए जाने जाने वाले इन आयोजनों में जैसा भोंडा प्रदर्शन होता है, वह किसी भी समाज और संस्कृति को अंधी खाई की ओर ले जाने वाला है। मादक पदार्थों के सेवन के बाद झूमते युवाओं की दुनिया रेव पार्टी के उस हॉल के भीतर सिमटी होती है, जहां उन्हें अपनी यौनांगों के सार्वजनिक प्रदर्शन की भी खुली छूट होती है। मनोरंजन का रास्ता इसी तरह के अतिवादी ठिकानों की ओर जाता है। ऐसी पार्टियों का आयोजन अखबारों, पत्रिकाओं, टीवी चैनलों या इंटरनेट पर ‘फ्रेंडशिप क्लब’ और ‘दोस्त बनाएं’ जैसे विज्ञापनों की आड़ में और गोपनीय मोबाइल संदेशों के जरिए किया जाता है। विडंबना है कि ऐसे विज्ञापनों के खिलाफ न कोई कार्रवाई हो पाती है।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •