जगदीश यादव

नईदिल्ली। फल व सब्जियों के तर्ज पर अब देश की राजधानी दिल्ली  में मोबाइल वैनों से दालों की बिक्री होगी । आप माने या नहीं लेकिन अब ऐसा होगा। केन्‍द्रीय उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने उचित मूल्‍यों पर दालों की बिक्री के लिएयहां अनेक मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन मोबाइल वैन का संचालन भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) द्वारा किया जा रहा है। इन मोबाइल वैन के जरिये दिल्‍ली के विभिन्‍न हिस्‍सों में 120 रुपये प्रति किलो की दर से विभिन्‍न दालों मुख्‍यत: अरहर एवं उड़द बेचा जाएगा। केन्‍द्रीय भंडार और सफल के विभिन्‍न केन्‍द्र पहले से ही इन दरों पर दिल्‍ली और एनसीआर में दालों की बिक्री कर रहे हैं।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए पासवान ने कहा कि सरकार ने बफर स्‍टॉक के लिए तकरीबन 1,46,000 मीट्रिक टन दालों की खरीदारी की है। राज्‍य सरकारों से आग्रह किया गया है कि वे बफर स्‍टॉक से दालों की प्राप्ति के बाद इनकी बिक्री 120 रुपये प्रति किलो की दर से ज्‍यादा ऊंचे दाम पर न करें, ताकि उचित मूल्‍यों पर इनकी उपलब्‍धता सुनिश्चित की जा सके। उन्‍होंने उ‍म्‍मीद जताई कि न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) में हाल ही में की गई वृद्धि और अनुमानित अच्‍छी मानसूनी बारिश से दालों के उत्‍पादन को अपेक्षित बढ़ावा मिलेगा। खैर देखना है कि आरोपों के अनुसार क्या उक्त मुहिम से दालों की कालाबाजारी पर सरकार की रोक लगा पाती है कि नहीं।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •