एक बार फिर हुई ‘संवेदना व मानवता की हत्या’

जगदीश यादव

कोलकाता। ‘बस यही अपराध मैं हर बार करता हूं, आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूं’जैसे जिन्दगी के गीत गोपालदास ‘नीरज’ ने लिखा था तो इसे स्व. मुकेश ने अपने दिलकश आवाज से गाकर समाज को एक राह दी थी। लेकिन लगता है कि हम’नीरज’ व मुकेश को जल्द ही भूल गये। कनबतिया यानी मोबाइल फोन के इस दौर में हमारी संवेदनाएं कभी कभी इस तरह से खो जाती है कि हम चाहे अनचाहे तौर पर जिन्दगी और मौत से युद्ध कर रहें व्यक्ति को मौत के हवाले करने के साक्षी बन जाते हैं। जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ पोर्ट अंचल के तारातल्ला रोड व गार्डेनरीच सर्कुलर रोड के समीप एफसीआई गोदाम के पास। स्थानीय लोगों ने बताया कि नशे में धुत्त एक ट्रेलर चालक ने स्कूटी सवार पूरनमल यादव (51) को सिर्फ टक्कर ही नही मारी बरन घटना को अंजाम देकर भाग गया।

पुलिस व स्थानीय लोगों ने बताया कि खून से लथपथ पूरन लगभग बीस मिनट तक सड़क पर तड़पते रहें और ऐसे तमाम लोगों की कमी नहीं थी जो तड़प रहे घायल पूरन का वीडियो बना रहें थें। यहां तक की खून से लथपथ पूरन ने खुद ही जेब से फोन निकल कर अपने घायल होने की सूचना अपने घरवालों को दी। ऐसे लोगों की भी कमी नहीं थी जो वीडियो बनाने की धून में पूरन के करीब आकर देख रहें थें कि जिन्दा है या फिर मौत उन्हें निगल गई। अस्पताल में ले जाने पर पेशे से दूध बिक्रेता पूरन उर्फ पून्नो की मौत हो गई। वह अपनी बेटी को स्कूटी से छोड़ने गये थें।

मामले पर प्रोटेक्शन फार डेमोक्रेटिक ह्युमन राइट्स आफ इंडिया के अध्यक्ष डा. प्रदीप दुबे ने कहा कि आमतौर पर तमाम लोगों को मीडिया से शिकायत होती है कि मीडिया संवेदना की अनदेखी कर घटना स्थल की तस्वीरों को लेने में लगा रहता है। तमाम कमेडियन और तथाकथित नेता व समाज के ठेकेदार मीडिया को उसके कार्य सिखाने से बाज नहीं आते हैं लेन उक्त मामले पर उनलोगों को क्या कहेंगें जो सभ्य समाज के अंग होकर भी  खून से लथपथ सड़क पर तड़पते पूरन का वीडियों व तस्वीरें लें रहें थे। ऐसे लोग मानवता के नाम पर कलंक ही नहीं बरन समाजिक दण्ड के पात्र भी हैं। इधर स्थानीय भाजपा नेता भगवानजी झा ने कहा कि रबीन्द्ररनगर के टीजी रोड निवासी पूरन की मौत के बाद भी स्थानीय पुलिस को ट्राफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने में अब देर नहीं करना चाहिए। कारण पोर्ट अंचल में हर वर्ष बेकाबू वाहनों के शिकार होकर दर्जनों लोगों की मौत जैसे बिडम्बन बन गई है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •