कोलकाता। इस राज्य में भी विधानसभा चुनाव का अधिकारिक तौर पर बगूल बज चुका है। वहीं टीएमसी कर्मियों के बड़ी संख्या में बीजेपी में शामिल होने के लेकर पुराने कार्यकर्ता और नए कार्यकर्ताओं में आपसी गुटबाजी पर पार्टी ने कड़ा रवैया अपनाया है. हाल में बर्द्धमान जिले में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष प्रदर्शन करने और तोड़फोड़ करने के आरोप में पार्टी के तीन नेताओं को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. पार्टी के उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि समितिकांत मंडल, सागनिक सरकार और उत्तर चौधरी को पार्टी की गतिविधियों और पार्टी की सक्रिय सदस्यता से 12 माह के लिए पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने निलंबित करने का निर्णय किया है.बता दें कि 21 जनवरी को बर्द्धमान और आसनसोल में पार्टी कार्यालय के समक्ष बीजेपी के दो गुटों ने प्रदर्शन किया और आपस में भिड़ गए. प्रदर्शनाकरियों ने बर्द्धमान में कई मोटरबाइक और कारों में आग लगा दी. बीजेपी के पूर्वी बर्धमान जिले के अध्यक्ष संदीप नंदी को भी कथित रूप से पीटा गया था.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •