कुत्ते के पट्टे से झुलता मिला शव
2013 में धमाके में पार्षद के एक और बेटे की हुई थी मौत

कोलकाता। पोर्ट अंचल के मटियाबुर्ज थाना इलाके के गार्डेनरीच में तब सनसनी फैल गई जब बोरो 15 के चेयरमैन व तृणमूल पार्षद रंजीत सील के बेटे की मौत संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। 2013 में भी एक घर में हुए धमाके में पार्षद के एक और बेटे अभिजीत की मौत हो गई थी। वहीं शनिवार के देर रात वार्ड 133 के तृणमूल पार्षद के बेटे पिंटू सील का शव उनके ही कार्यालय से फंदे से लटका हुआ मिला है। पिंटू का शव शनिवार देर को कुत्ते के पट्टे से झुलता हुआ पाया गया।उक्त घटना के लेकर उलाके में शोक भी फैल गई है और वारदात को लेकर कई तरह की बात भी हो रही है। जिस कार्यालय में घटना घटी है उक्त कार्यालय का दरवाजा रात में हल्का खुला हुआ था। स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने दरवाजे को हल्का सा धक्का दिया और दरवाजा खुला तो पिंटू का शरीर पट्टे से लटकता हुआ नजर आया। यह दृश्य देख तृणमूल कर्मी सहम गए। उन्होंने तुरंत पार्षद रंजीत सील को घटना की सूचना दी। इसके अलावा मटियाबुर्ज थाने की पुलिस को भी सूचित किया गया।पिंंटू को अस्पातल भेजा गया जहां उसे मृत करार दिया गया। पुलिस व पार्षद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आज पुलिस सूत्रों ने बताया कि, पिंटू सील के शरीर पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं हैं। लालबाजार हत्याकांड शाखा के अधिकारियों की प्रारंभिक अनुमान है कि पिंटू शील ने आत्महत्या की है। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। उक्त घटना के बाद राज्य के मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी पार्षद के घर गये व उक्त घटना पर शोक प्रकट किया। उन्होंने दुख की घड़ी में मृतक के परिवार के साथ रहने की बात कही। प्राथमिक जांच में पुलिस का मानना है कि, उक्त घटना आत्महत्या का है।लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार पिंटू का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। उसके बाद उक्त घटना घटी। हालांकि मृतक की पत्नी ने दावा किया कि दंपति के बीच कोई विवाद नहीं था। पिंटू ने आत्महत्या क्यों की? क्या रहस्यमयी मौत के पीछे कोई और कारण है? इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं। बता दे कि वर्ष 2013 के मार्च माह में पार्षद रंजीत सील के एक बेटे अभिजीत सील एक घर में बम धमाका में गंभीर तौर पर घायल हो गया था और फिर अस्पताल में कई दिनों के बाद उसकी मौत हो गई थी। ज्ञात रहे कि अभी कुछ दिन ही पहले सड़क हादसे में तृणमूल पार्षद राम प्यारे राम के बेटे की मौत हो गई थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •