कोलकाता। चार दिन की पूजा के बाद उमा (दुर्गा) विजयदशमी के दिन अपने घर लौटी गई।  लेकिन बारिश के जल्द खत्म होने की संभावना नहीं है। अलीपुर मौसम विभाग का पूर्वानुमान, कुछ और दिनों तक जारी रहेगी बारिश मौसम विभाग ने शुक्रवार तक पूरे बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। दुर्गा पूजा के बाद अब इस रविवार को राज्य भर में लक्खी पूजा मनायी जायेगी। हालांकि इससे पहले शुक्रवार तक अलीपुर मौसम विभाग द्वारा बारिश की संभावना जतायी गयी है। इधर, बुधवार को दशमी की सुबह से ही हल्की बारिश राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई। ऐसी ही बारिश शुक्रवार तक जारी रहने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। इस दौरान आसमान में बादल छाये रह सकते हैं। इधर, उत्तर बंगाल के 5 जिलों में सोमवार तक भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है। ऐसे में लक्खी पूजा के दिन तक उत्तर बंगाल के 5 जिलों में बारिश हो सकती है। अलीपुर मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग, अलीपुरदुआर व कूचबिहार में 10 तारीख तक बारिश की संभावना है। दार्जिलिंग में एकादशी व द्वादशी को हलकी से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन सोमवार को यहां भारी बारिश की संभावना है। जलपाईगुड़ी और कालिम्पोंग में गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •