पटना निवासी एक व्यक्ति  गिरफ्तार

कोलकाता।  एक बार फिर साबित हुआ की महानगर में नशे के सौदागर किस कदर सक्रिय हैं। डिरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) ने दो हजार किग्रा गांजा बरामद किया है। उक्त मादक पदार्थ त्रिपुरा से तस्करी कर कोलकाता लाए जा रहे थे। दो क्विंटल से अधिक गांजा की बड़ी खेप को डिरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) ने पकड़ा है। हरियाणा नंबर के जिस ट्रक से इसे लाया जा रहा था उसे भी जब्त कर चालक मथुरा कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वह बिहार के पटना का रहने वाला है। डीआरआई के पूर्वी क्षेत्रिय उप निदेशक सुधांशु राय ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद सोमवार शाम शिलांग के पास सीमा सुरक्षा बल और शिलांग सीमा शुल्क के अधिकारियों की मदद से उक्त ट्रक को रोक कर तलाशी ली गई। इसमें से 2058 किलो गांजा बरामद किया गया जो अलकतरा के कार्टून में विभिन्न पैकेट्स के अंदर पैक किए गए थे ताकि संदेह ना हो। सुधांशु ने बताया कि दो सालों में पकड़े गए गांजा की यह सबसे बड़ी खेप है। जांच में पता चला है कि इसके तस्करों का तार अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हैं। चालक से पूछताछ कर मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। ज्ञात हो कि अभी महज चार दिन पहले ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी ने महानगर में छापेमारी कर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक और गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साथ ही, डीजे समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से भारी मात्रा में नशीले मशरूम व अन्य मादक पदार्थ मिले हैं। यह गिरोह अपने अपने साथियों के माध्यम से स्कूल कॉलेज व बड़ी पार्टियों में मादक पदार्थ बेचा करता था।एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि नीदरलैंड से या मादक पदार्थ कोरियर से मंगाया गया था।
Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •