जिलाध्यक्ष एवं राज्य सचिव को हटाने की मांग

चुचुड़ा कार्यालय में लगे पोस्टर

हुगली। जिले में भाजपा की हवा तब निकल गई जब मुकुल राय हुगली जिले के डीएम को एक ज्ञापन सौंपने आज शाम चुचुड़ा पहुंचने वाले थें।हुगली जिला भाजपा में चल रहे आपसी टकराव भी इस दौरान खुलकर सामने आई । सनसनी तो तब फैल गई जब मुकुल राय के चुचुड़ा पहुंचने से कुछ घंटों पहले भाजपा के चुचुड़ा स्थित कार्यालय की दीवारों पर एवं वहां लगे बैनरों पर भाजपा के दो नेताओं के खिलाफ पोस्टर लगे दिखे। संगठनिक जिले हुगली के अध्यक्ष सुबीर नाग एवं राज्य के सचिव दिपांजन गुहा को हटाने की मांग के साथ कई पोस्टर चिपके हुए देखे गए। इस घटना से भाजपा का हुगली जिला नेतृत्व सकते में है। स्थानीय लोगों का मानना है कि पोस्टरबाजी की इस घटना ने हुगली जिला भाजपा के आन्तरिक कलह को सामने लाकर रख दिया है। कहा जा रहा था कि  मुकल राय के चुचुड़ा पहुंचाने पर असतुष्ट भजपा नेता उनके सामने प्रदर्शन भी कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नही हुआ । भाजपा के संगठनिक जिले हुगली के अध्यक्ष सुबीर नाग ने पोस्टरबाजी की इस घटना को विरोधियों की साजिश करार दिया है। वही सचिव रामकृत यादव ने मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब में कहा कि संगठन को बदनाम करने के लिये जो साजिश रची गई थी उसे नाकाम कर दिया गया। विरोधी इतने दहशत में है कि ओछी राजनीति कर रहे है। संगठन में किसी के साथ किसी भी तरह का मतभेद नही है। हम मामले की जांच फैरी तौर तमाम स्तर पर कर रहें है।
Spread the love
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    5
    Shares
  •  
    5
    Shares
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •