राज्य की ओर से पूजा कमेटियों को कई सूत्री निर्देश

कोलकाता। पिछले साल की तरह इस साल भी राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा कार्निवाल को रद्द कर दिया है। नवान्न ने कहा कि कार्निवाल को कोरोना की स्थिति के कारण रद्द किया जा रहा है। कार्निवाल के अलावा स्वच्छता को लेकर कई मुद्दों पर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जैसा कि राज्य द्वारा बताया गया है, कि अभी तक इस राज्य में भी कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है। इसके अलावा, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भी राज्य को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि आपातकालीन स्थिति में दुर्गा पूजा मंडपों में श्रद्धालु नहीं जा सकेगें व भीड़भाड़ न हो। इसलिए उन सभी पहलुओं पर विचार करते हुए कार्निवल को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।सिर्फ कार्निवल को रद्द नहीं किये गये हैं बरन तमाम आयोजनों पर भी नियमों की तलवार लटक गई है । आज राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने पूजा को लेकर गाइडलाइन में 11 और बातें कही। पूजा समितियों से कहा गया है कि, मंडप खुला रखना चाहिए। प्रवेश और निकास मार्ग अलग-अलग होंगे। मंडप में आने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है। पूजा समितियों को भी मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। मंडप में सामाजिक दूरी और कोरोना नियमों पर नजर रखने के लिए पूजा समिति को पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवकों की व्यवस्था करनी होगी। इसके अलावा, यह कहा गया है कि सांस्कृतिक समारोह, उद्घाटन समारोह और विसर्जन समारोह भव्य नहीं हो सकते।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •