शराब के अड्डों की तोड़फोड़ व शराबियों को धूना

कोलकाता। एक माह में इस राज्य में शराब के कारण लगभग 14 लोगों की मौत हो गई है लेकिन अवैध शराब का कारोबार मंदा नही हुआ है। आज  दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग थाना अंतर्गत स्थित परानीखेको गांव में चल रहे शराब की भट्ठियों पर स्थानीय महिलाओं का गुस्सा फूटा। दर्जनों महिलाओं  ने आज धावा बोल कर एक एक कर तीन शराब की भट्ठियों को तहस-नहस कर दिया। इतना ही नहीं आक्रोशित महिलाओं ने वहां शराब पी रहे कुछ लोगों की पिटाई भी कर दी। उक्त महिलाओं का आरोप है कि अवैध शराब के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार सूचित करने के बावजूद प्रशासन की तरफ से कोई उचित कदम नहीं उठाया गया इसलिए आज 50 महिलाओं के एक दल ने मिलकर यह कदम उठाया। अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने कुछ देर तक प्रदर्शन भी किया। उनका कहना है कि परिवार के पुरुष रोज शराब पीकर घर आते हैं और फिर परिजनों के साथ झगड़ते हैं जिससे बच्चों की शिक्षा और सामान्य जीवन पर बुरा असर पड़ता है। वही दूसरी तरफ शराब विक्रेताओं का आरोप है कि पुलिस और आबकारी कार्यालय को प्रति महीने किराया देने के बाद ही वे इस इलाके में शराब की भट्ठिया चला रहे है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •