हैदराबाद व कोलकाता एसटीएफ की लगातार पूछताछ में कई खुलासे

एसटीएफ को तलाश दो और आतंकियों की

एक और बांग्लादेशी ब्लॉगर फारुक सादीक की थी हत्या की योजना

कोलकाता। महानगर कोलकाता से गिरफ्तार किये गये अलकायदा के तीन आतंकियों से पूछताछ के लिये आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की एक टीम हैदराबाद से कोलकाता आयी व इनसे गहन पूछताछ किया। उक्त पूछताछ की वीडियो रिकार्डिंग भी की गई है। जबकि इन तीनों के कर्नाटक लिंक की जांच के लिये कोलकाता एसटीएफ की एक टीम कर्नाटक के लिए रवाना हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद, कोलकाता व कर्नाटक एसटीएफ टीम व आईएबी सहित उक्त विभिन्न जांच और खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर जांच की जा रही है।संदिग्ध आतंकियों मंतोष दे, शमशाद मित्रा और रियाजुल इस्लाम उर्फ रियाज से पूछताछ व इनके सामानों की जांच से सनसनीखेज राज भी उजागर हुए हैं। इनके लैपटाप से एसटीएफ को महानगर कोलकाता के कई नामचीन स्कूूलों व महत्वपूर्ण भवनों के नक्शे ही नहीं वरन राज्य के सीमांत इलाकों सह कई जगहों के मैप भी मिले हैं। जिससे पता चलता है कि उक्त लोग राज्य में भारी गड़बड़ी के फिराक में तो थें ही वह लोग बांग्लादेश से भागकर राज्य में आये एक और ब्लार्गर फारुक सादीक की हत्या को अंजाम देना चाहते थें।  हैदराबाद एसटीएफ इनसे पूछताछ में तमाम जानकारियां मिली है।पूछताछ में पता चला है कि आतंक के इन प्यादो ने दमदम, कमरहट्टी में चार कमरे किराये पर लिये थे। उक्त लोग यहां के कमरों में आतंक के उन सिपाहसलारों को रखना चहते थें जो बाग्लादेश से भाग कर यहां रहना चहते थें। मंतोष दे व रियाज से जूड़ी उन महिलाों से भी पूछताछ होगी जो इन लोगों के सम्पर्क में हमेशा रही है।  कोलकाता एसटीएफ को इन आतंकियों से पूछताछ में जानकारी के बाद दो उन मोस्ट वाण्टेड आतंकियों अब्दुल दाउद व अबू अंजार की तलाश है जो बांग्लादेश से जूड़े हैँ। अब्दुल दाउद बांग्लादेश अलकायदा तो अंजार सीरीया अलकायदा से जूड़ा है। उक्त लोग कुछ दिनों पहले कोलकाता आये थें लेकिन फिलहाल महानगर में हैं या फिर राज्य के किस जगह पर इसकी जानकारी गिरफ्तार आतंकियों ने फिलहाल नहीं दी है। लेकिन माना जा रहा है कि उक्त लोग दोनों के बारे में जल्द ही मुंह खलेगे। ऐसे में कोलकाता एसटीएफ के निशाने पर दाउद व अंजार है। जांच में पता चला है कि मंतोष का पासपोर्ट एक युवक के पासपोर्ट को हैक कर बनाया गया था। बता दे कि कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सेंट्रल आईबी की सूचना पर कोलकाता रेलवे स्टेशन के पास से अलकायदा के दो आतंकियों व उन्हें हथियार व विस्फोटक की आपूर्ति करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मंतोष उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट का रहने वाला है। मंतोष से हथियारों का सैंपल देखने के बहाने एसटीएफ की टीम ने मंगलवार दोपहर तीनों को धर दबोचा। दोनों आतंकी भारत में अलकायदा मॉड्यूल के लिए काम करने वाले बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘अंसार बांग्ला’ से जुड़े हैं, जो अलकायदा का अभिन्न अंग है। खास बात तो यह भी है कि अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप पहली बार भारत दौरे पर आएंगी। यहां वह हैदराबाद में आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इकनॉमिक समिट (जीईएस) में हिस्सा लेंगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से वह मुलाकात करेंगी। इवांका के दौरे के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। खासकर सुरक्षा एजेंसियां इस दौरे को लेकर बेहद सतर्क हैं। फिलहाल इस बात को दावे को साथ खारिज भी नहीं किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप पहली बार भारत दौरे पर यानी हैदराबाद आ रही है उक्त आतंकी या इनके समर्थकों द्वारा किसी गडबड़ी को वहां अंजाम देने की योजना नही है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •