घटना स्थल पर पहुंचे डीजी फायर

कोलकाता। अभी हावड़ा मैदान स्थित बैग गोदाम में भीषण आगलगी की घटना को चौबीस घंटे भी नहीं बिते कि, फिर आग की भीषण घटना आज घटी। पुलिस व दमकल के अनुसार आज कैमक स्ट्रीट के 1/ए विक्टोरिया टेरेस स्थित एक रेस्टोरेंट- बीयर बार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि सांसद अभिषेक बनर्जी के दफ्तर के पास उक्त बीयर बार में आज भोर तड़के आग लग गई। दमकल की 10 गाड़ियों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। डीजी (फायर) रणवीर कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की पुष्टि की ।हालांकि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।इस घटना से आसपास की अन्य इमारतों में रहने वाले लोग भी जग गए थे क्योंकि पूरे इलाके में धुएं का गुब्बार फैल गया था।दमकल कर्मियों ने बताया कि बीयर बार में बड़ी मात्रा में शराब की मौजूदगी की वजह से आग तेजी से फैल गई थी। आग कैसे लगी है फिलहाल पता नहीं चल पाया है। दावा किया जा रहा है कि एसी में शार्ट सर्किट अथवा किचन से चिंगारी छिटकने की वजह से आग लगी होगी। फिलहाल इसकी जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। दावा है कि लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार उक्त बार देर रात के बाद बंद हुआ था। खबर के लिखे जाने तक आग पर काबू तो पा लिया गया था लेकिन आग फिर से नहीं फैले इसके लिये दमकल कर्मी कूलिंग का काम कर रहें थे। इस बात की जांच भी की जा प रही है कि बार में अग्नि रोधक उपाय की व्यवस्था थी कि नहीं।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •