कोलकाता। पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सुरक्षा लौटा दी है. अब वह केवल केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा प्रदान किये गए वाई प्लस सुरक्षा ही लेंगे. इस बाबत दिलीप घोष ने राज्य सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर सूचित किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंत्रालय ने भी आवेदन को मंजूरी दे दी है और इसलिए इस बार बंगाल के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष केंद्रीय सुरक्षा के घेरे में नजर आने वाले हैं. बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी ने हाल ही में उन्हें बंगाल बीजेपी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. उनकी जगह कूचबिहार के सांसद सुकांत मजूमदार को बंगाल बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. सुकांत मजूमदार को भी वाई प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है. वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं. इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते है. इस श्रेणी में संबंधित विशिष्ट व्यक्ति की सुरक्षा में 36 जवान लगे होते हैं. इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो के साथ दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के कमांडो और राज्य के पुलिसकर्मी शामिल होते हैं.दिलीप घोष ने कहा कि अब उन्हें राज्य सरकार की सुरक्षा की जरूरत नहीं है. वह प्रदेश अध्यक्ष थे. इसलिए वह यह सुरक्षा ले रहे थे, लेकिन अब वह ज्यादातर राज्य से बाहर रहेंगे. इसलिए उन्होंने बंगाल सरकार से सुरक्षा वापस लेने का आग्रह किया है. सूत्रों के अनुसार उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक पत्र दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंत्रालय ने भी आवेदन को मंजूरी दे दी है.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •