कोलकाता। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर पहले जानकारी दी थी कि सात अक्टूबर, 2021 को सुबह 11.45 बजे पश्चिम बंगाल विधान सभा के परिसर में निर्वाचित सदस्यों अर्थात ममता बनर्जी, जाकिर हुसैन और अमिरुल इस्लाम को शपथ दिलाई जाएगी, लेकिन बंगाल सरकार के आग्रह पर इसे बदल कर दोपहर 2 बजे तक दिया गया है. यानी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित निर्वाचित तीन विधायकों को शपथ दिलाने को लेकर चल रहा विवाद थम गया है. बाद में राज्य सरकार के अनुरोध पर राज्यपाल ने दोपहर 2 बजे शपथ दिलाने का आग्रह स्वीकार कर लिया है. इस बाबत उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है.बता दें कि राज्‍यपाल धनखड़ ने बंगाल विधानसभा के स्‍पीकर बिमान बनर्जी से विधायकों को शपथ दिलवाने का अधिकार छीन लिया है. बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब बंगाल के गवर्नर ने इस तरह का कदम उठाया था. उसके बाद ममता बनर्जी के शपथ समारोह को लेकर संशय बना हुआ था, लेकिन अब राज्यपाल की घोषणा के बाद यह संकट टल गया है.बता दें कि राजभवन में राज्‍यपाल जहां मंत्रियों को शपथ दिलवाते हैं, वहीं स्‍पीकर राज्‍यपाल के प्रतिनिधि के रूप में विधायकों का शपथ ग्रहण करवाते हैं. अधिकारियों का कहना है कि सीएम ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर सोमवार को स्‍पीकर से बात की है और उनके ऑफिस का स्‍टाफ राजभवन के संपर्क में है. राज्‍यपाल की चिट्ठी में संविधान के आर्टिकल 188 का जिक्र किया गया है, जो राज्यपाल को शपथ दिलवाने की शक्ति देता है.’

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •