मलवें से धुएं का निकलना जारी
देर रात गिरा इमारत का एक हिस्सा

कोलकाता। आकिर कर 22 घंटे के बाद महानगर कोलकाता के कोलूटोला स्ट्रीट स्थित एक बिल्डिंग में लगी आग को दमकल कर्मियों ने बुझा दिया। हालांकि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। अलग-अलग जगहों पर अब भी पॉकेट फायर रह गई है। आज सुबह भी दमकल की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी थी।इस बीच  स्थानीय प्रशासन इस बिल्डिंग की स्थिति को लेकर चिंतित है। बीती रात बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया। बिल्डिंग में कई जगह दरारें आ गई हैं। प्लास्टिक के खिलौनों सहित रखे गए सभी सामानों से अब भी धुआं निकल रहा है।दमकल अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने या गोदाम में किसी के फंसे होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के बाद ही आग लगने के पीछे असली कारण का पता चल पाएगा। हालांकि प्राथमिक जांच में यह अनुमान लगाया गया है क शार्ट सर्किट की वजह से बिल्डिंग में आग लगी होगी।उल्लेखनीय है कि कोलकाता के बहूबाजार थाना अंतर्गत 10 नंबर कोलूटोला स्ट्रीट में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे एक चार मंजिली इमारत में आग लगी थी। इस बिल्डिंग में एक गोदाम था। उसी में भीषण आग लग गई थी। बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलते ही पहले दमकल की 4 गाड़ियां और बहूबाजार थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीं थीं लेकिन आग को फैलता देख दमकल की और 22 गाड़ियां घटनास्थल पर लायी गयी थीं।वहीं, राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बसु भी घटनास्थल पर पहुंचे थे लेकिन वे भी धुंए की चपेट में आकर बीमार पड़ गए थे। दमकलकर्मियों ने बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस अग्निकांड की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •