चेन्नई । कमारजार पोर्ट ने 1,57,50,000 रुपये की लागत से स्थानीय मछुआरा समुदाय के लिए सीएसआर पहल के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया है। प्रशिक्षण चेन्नई स्‍थि‍त एमआरएफ चालक विकास संस्थान और हैदराबाद स्‍थि‍त राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम संस्थान द्वारा प्रदान किया जाएगा।

एमआरएफ संस्थान ने तो प्रशिक्षण देना शुरू भी कर दिया है। केपीएल प्रशिक्षण, परिवहन और वजीफा का खर्च वहन कर रही है। एमआरएफ संस्थान ड्राइविंग में 196 आवेदकों को प्रशिक्षण देगा। हैदराबाद स्‍थि‍त राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम संस्थान लैब तकनीशियन, सिलाई, परिधान बनाने, एसी एवं प्रशीतन मैकेनिक, बिजली मिस्त्री, वायरमैन, वेल्डिंग, मोटर रिवाइंडिंग और मोबाइल फोन की सर्विसिंग से संबंधि‍त कार्यों में 865 आवेदकों को प्रशिक्षण देगा।

उपर्युक्‍त पहल स्थानीय मछुआरों को विभिन्न व्यवसायों में कुशल बनाने के साथ-साथ उन्हें रोजगार पाने लायक भी बना देगी। यह पहल नाबार्ड के सलाहकारों की सिफारिश के अनुसार की गई थी, जिसे केपीएल ने नियुक्‍त किया था। केपीएल ने आसपास के गांवों का आधारभूत सर्वेक्षण किया है।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •