सत्याग्रह पर बैठी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
सीबीआई व पुलिस के बीच धर पकड़ वाला खेल

जगदीश यादव
कोलकाता। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्य में दो जगहों में सभा के कुछ घंटे बाद ही बंगाल की राजनीति से लेकर पुलिस महकमें में तब भूचाल आ गया जब आज सीबीआई की एक टीम महानगर कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर सीबीआई की एक टीम पहुंची। फिर क्या था राज्य भर में पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की सीबीआई द्वारा सम्भावित गिरफ्तारी की खबरों ने हलचल मचा दिया। हलांकि अरबों रुपये के सारदा व रोज वैली चिटफंड घोटाले में साक्ष्यों को मिटाने के आरोपित कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की सीबीआई के हाथों संभावित गिरफ्तारी संबंधी खबरों को कोलकाता पुलिस ने बेबुनियाद बताया है। इसी बीच पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जहां एक ओर पुलिस कोलकाता में सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंच गई। वहीं, दूसरी ओर राज्य के डीजीपी कमिश्नर राजीव कुमार के आवास में पहुंच गए, जहां पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अधिकारियों के साथ मीटिंग करने पहुंचीं। कोलकाता मेयर फिरहाद हाकिम भी पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंचे। मीटिंग के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया के सामने कहा, ‘मुझ पर बहुत दबाव डाला गया। देश नरेंद्र मोदी से परेशान है।’ उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र हम पर दबाव बना रहा है। हलांकि बाद में सीबीआई की टीम को पुलिस द्वारा छोड़ तो दिया गया लेकिन इस घटना से दुखी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रात को मेट्रों चैनल पर कई मंत्रियों के साथ धरने पर बैठ गई। ममता ने इस कार्रवाई को सत्याग्र बता। उन्होंने पूरे मामले पर पीएम मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार देते हुए कहा कि देश में यह तानाशाही राज का नमूना है। उन्होंने देश की तमाम राज्यों की पुलिस व सुरक्षा बलों से केन्द्र सरकार की इअस कार्वाई के खिलाफ लामबद्ध होने का आह्वान भी किया। कुल मिलाकर खबर के लिखे जाने तक महानगर कोलकाता में हाई लेवल का ड्रामा चल रहा था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साथ ही इन खबरों को चलाने मीडिया हाउस वालों के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की बात भी कही गई है। देशभर में सुर्खियां बनीं कोलकाता पुलिस आयुक्त की गिरफ्तारी संबंधी खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस की ओर से आज दोपहर एक बयान जारी किया गया है। इसमें साफ कहा गया है कि राजीव कुमार को लेकर चल रही खबरें बेबुनियाद हैं। कोलकाता पुलिस ऐसी आधारहीन खबरों की निंदा और खंडन करती है। पुलिस आयुक्त शहर में उपलब्ध हैं। एक दिन की छुट्टी के बाद नियमित रूप से कार्यालय आ रहे है। इसके बाद पुलिस ने कहा है कि यदि कोई भी खबर उचित सत्यापन के बिना फैली हुई है, तो पुलिस आयुक्त और कोलकाता पुलिस दोनों की मानहानि के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। पुलिस का कहना है कि हमने शनिवार से विभिन्न प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर प्रमुखता से चल रहे एक समाचार को देखा है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सारदा चिटफंड मामले में पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की तलाश है। समाचार में यह भी उल्लेख है कि राजीव कुमार तीन दिनों से कार्यालय नहीं जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार से लेकर आज शाम तक देशभर के सभी अग्रणी समाचार चैनलों अखबारों और अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिए कोलकाता पुलिस आयुक्त की संभावित गिरफ्तारी की खबरें चल रही हैं। दावा किया गया है कि राजीव कुमार सीबीआई से बचने के लिए फरार हैं। इसीलिए गत 31 जनवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक बैठक में भी में शामिल नहीं हुए थे। हालांकि बाद में जब आयोग ने राज्य सरकार से स्पष्टीकरण मांगा, तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके लिए आयोग से माफी मांगी थी और साफ कहा था कि कोलकाता पुलिस आयुक्त छुट्टी पर हैं।खबर के लिखे जाने तक सीबीआई की टीम राजीव कुमार के निवास के सामने जमी हुई थी।

Spread the love
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    5
    Shares
  •  
    5
    Shares
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •