कहा- यहां हुई है लोकतंत्र की हत्या’
जीत के बाद सीएम ने गुरुद्वारा व शीतला मंदिर में माथा टेका

कोलकाता। ममता बनर्जी ने यूपी के लखीमपुर में किसानों और मंत्री के बेटे के बीच टकराव के बाद हुई हिंसक घटना में आठ लोगों की मौत के मामले पर ममता बनर्जी की यूपी सरकार आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वहां लोकतंत्र नहीं, तानाशाही की सरकार है.ममता बनर्जी कहा कि किसानों को हत्या की गई. कई घायल हो गये हैं. वे लोग लोकतंत्र पर विश्वास नहीं करते हैं. इसलिए 144 लगाया है. वे प्रजातंत्र को समाप्त करना चाहते हैं. केवल तानाशाही है. वे लोगों को जाने नहीं देते हैं. लोगों को मिलने नहीं देते हैं.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा उप चुनावों में भवानीपुर सीट से बड़ी जीत हासिल करने के बाद सोमवार को भवानीपुर स्थित शीतला मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना कीं. उसके बाद वह पैदल ही भवानीपुर स्थित गुरुद्वारा पहुंचीं और वहां माथा टेक कर प्रार्थना कीं. उनके साथ टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी भी उपस्थित थे. बता दें कि भवानीपुर उपचुनाव के पहले भी ममता बनर्जी मस्जिद, गुरुद्वारा और शीतला मंदिर गईं थीं और वहां श्रद्धालुओं के साथ मुलाकात की थी और समर्थन मांगा था. ममता बनर्जी ने कहा कि धारा 144 लगाकर लोगों को जाने से रोका जा रहा है. सरकार के लिए जनता की ओर से 144 होनी चाहिए. यह राम राज नहीं यह किलिंग राज है. लोगों को मारता है और धारा 144 लगाता है. यह लोकतंत्र के लिए लज्जा है. लखीमपुर खीरी टीएमसी के चार एमपी का टीम लखनऊ भेजा है, लेकिन बंगाल में शांति है, लेकिन मानवाधिकार भेज कर बदनाम करने का काम करते हैं. मिनिस्टर का लड़का होने के कारण मार देता है. उसके बाद भी मिलने नहीं दिया जाता है.  त्रिपुरा में धारा 144 लगाया जाता है. मानवता का सत्यनाश कर दिया है.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •