कोलकाता। दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में है. महालया के साथ ही दुर्गा पूजा की शुरुआत हो जाएगी. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी महालया से ही दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा के ‘चक्षु दान’ के साथ दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन शुरू करेंगी. महालया के दिन शाम तीन बजे ममता बनर्जी नजरूल मंच में टीएमसी के मुखपत्र जागो बांग्ला के उत्सव अंक का लोकार्पण करेंगी. उसके बाद शाम पांच बजे चेतना अग्रनी सार्वजनिन पूजा कमेटी में और जोधपुर पार्क 95 में चक्षु दान करेंगे.बता दें कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी जाती है. दुर्गा पूजा के पहले महालया का अपना एक खास महत्व है. बंगाल में इस दिन को लोग खास तरीके से मनाते हैं. हिंदू धर्म में महालया का अपना एक अलग महत्व होता है., यह अमावस्या के आखरी दिन मनाया जाता है जो पितृपक्ष का भी अंतिम दिन होता है.हिंदू शास्त्रों के अनुसार महालया और पितृ पक्ष अमावस्या एक ही दिन मनाया जाता है. इस बार यह 6 अक्टूबर को होगा. महालया के दिन ही मूर्तिकार मां दुर्गा की आंखें तैयार करता है. इसके बाद से मां दुर्गा की मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जाता है. दुर्गा पूजा में मां दुर्गा की प्रतिमा का विशेष महत्व है और यह पंडालों की शोभा बढ़ाती हैं, दुर्गा पूजा आश्विन मास के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है, इस बार यह 7 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जबकि मां दुर्गा की विशेष पूजा 11 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर दशमी तक चलती रहेगी,

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •