कोलकाता। आईकोर चिटफंड मामले में अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने ममता कैबिनेट के पूर्व मंत्री तथा पूर्व भाजपा नेता शोभन चटर्जी से पूछताछ की है। केंद्रीय एजेंसी की नोटिस के मुताबिक आज सुबह के समय शोभन अपनी महिला मित्र बैसाखी बनर्जी को साथ लेकर साल्टलेक के सीजीओ कंपलेक्स स्थित जांच एजेंसी के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय पहुंचे थे जहां उनसे तीन घंटे तक पूछताछ हुई है। कोलकाता के पूर्व मेयर चटर्जी को जांच एजेंसी ने हाजिर होने का नोटिस दिया था। आरोप है कि आईकोर चिटफंड कंपनी के मालिक अनुकूल माइती के साथ चटर्जी के नजदीकी संबंध थे और चिटफंड कंपनी के कई कार्यक्रमों में वह शामिल हुए थे। आरोप है कि इसके जरिए उन्होंने निवेशकों को चिटफंड में निवेश करने के लिए प्रेरित किया था। इसके अलावा कई दफे चिटफंड कंपनी से रुपये के लेन-देन भी उनके खाते में हुए हैं जिस संबंध में केंद्रीय एजेंसी ने उनसे पूछताछ की है।आरोप है कि कंपनी ने बाजार से नियमों की अनदेखी कर निवेश के तौर पर आम लोगों से वसूली की है। इसके बाद रुपये लौटाने के बजाय कंपनी के निदेशकों ने दफ्तर बंद कर दिया था और फरार हो गए थे। बाद में 2017 में सीबीआई ने निदेशक अनुकूल माइती को गिरफ्तार किया था जो अब इस दुनिया में नहीं है। इसी मामले में ममता कैबिनेट के मंत्री पार्थ चटर्जी से भी पूछताछ हो चुकी है और मंत्री सुब्रत मुखर्जी से भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •