की गयी सेवानिवृत्त आईपीएस पल्लव कांति घोष से पूछताछ
कोलकाता। सरकार द्वारा 2013 में शारदा धन शोधन घोटाले की जांच के लिये गठित विशेष जांच दल के सदस्य पल्लब कांति घोष आज सीबीआई के समक्ष पेश हुए। सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी घोष पूछताछ के लिये सीबीआई के साल्ट लेक स्थित दफ्तर पहुंचे। केंद्रीय एजेंसी ने 18 अगस्त को बंगाल के पुलिस महानिदेशक को खत लिखकर एसआईटी सदस्यों के साथ 21 से 25 अगस्त के बीच मुलाकात के लिये अनुरोध किया था। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम शारदा घोटाले (की जांच) में आगे बढ़ रहे हैं जिसके लिये सीबीआई ने एसआईटी के सदस्यों से मुलाकात का अनुरोध किया था।’उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य उन कमियों को दुरुस्त करना है जिसकी वजह से जांच बाधित हो रही है। राज्य सरकार ने 2013 में एसआईटी का गठन किया था जिसमें राज्य सीआईडी और कोलकाता पुलिस के अधिकारियों को शामिल किया गया था। उच्चतम न्यायालय ने करोड़ों रूपये के शारदा घोटाले में जांच का आदेश देते हुए 2014 में मामला सीबीआई को सौंप दिया था। घोटाले में हजारों निवेशकों का पैसा डूब गया था और इस मामले में प्रदेश में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं और मंत्रियों की गिरफ्तारी हुई थी। इनमें से सभी अभी जमानत पर हैं।
|
|
|

