जारी है राज्य में खूनी हिंसा का दौर 

हुगली। विधानसभा चुनाव के पूर्व से बंगाल में जारी हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब  हुगली भद्रेश्वर थाना इलाके में भाजपा नेता के भतीजे की हत्या कर दी गई है। चाँपदानी नगर पालिका  के 11 न. वार्ड के भाजपा पार्षद मुकुट बिन के भतीजा व पेशे से मछली विक्रेता  अनिल महतो उर्फ़ बबुआ (30) को  कुछ अज्ञात बदमाशों ने शनिवार की रात घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी । इस घटना की खबर मिलने के बाद उसके परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में उसे उठाकर चंदननगर के गौरहाटी ईएसआई अस्पताल पहुंचाया | जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया | खबर पाकर भद्रेश्वर थाने की  पुलिस  पहुची और  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चुचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए  इस हत्याकांड में जांच शुरू कर दी है । इससे इलाके में तनाव  है | पुलिस ने गस्त बढ़ा दी है | पीड़ित परिवार के परिजनों ने तृणमूल आश्रित बदमाशों पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीती रात करीब 5-6 तृणमूल आश्रित बदमाश उनके घर आये थे ओर मृतक अनिल को किसी काम का बहना बनाकर अपने साथ लेकर चले गए | बदमाशों ने चापदानी के आरबीएस रोड बड़तल्ला नामक स्थान पर लेजाकर नजदीक  से कई गोलिया मार कर फरार हो गए । 11 नंबर वार्ड के भाजपा के पार्षद मुकुट बिन  ने बताया कि मृतक उनका भतीजा  और  पेशे से मछली बिक्रेता था |  विधानसभा चुनावों से पहले ही उसे तृणमूल आश्रित बदमाश उनके लोगों को डरा धमका रहे थे , लेकिन ऐसा घटना उनके परिवार के सदस्य के साथ हो जायेगा , उन्हें पता नहीं था | इस मामले को वह अपने पार्टी के जिला अध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य को सूचित किया है |  वहीँ इस मामले में हुगली जिला भाजपा अध्यक्ष भास्कर भटाचार्य ने कहा कि विधानसभा चुनावों में एक बड़ी जीत हासिल करने के बाद से ही तृणमूल आश्रित बदमाशों का आतंक चरम पर है पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस आश्रित बदमाशों का भाजपा एवं विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं पर हमले उनके घर में तोड़फोड़ आगजनी की घटनाये को अंजाम दे रहे थे पर आज भाजपा पार्षद के भतीजे की हुई  हत्या की घटना इन सभी हदों को पार कर दिया है |  इस मसले पर भाजपा चुप नहीं रहेगी यदि जल्दी इस तरह के हिंसक घटना के खिलाफ आन्दोलन तेज करेगी | वही इस मामले में अदिसप्तग्राम के विधायक व मंत्री तथा जिले के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष  तपन दासगुप्ता ने इस हत्याकांड की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक घटना बताया है और कहा कि इस घटना से तृणमूल कांग्रेस पार्टी का कही कोई सम्बन्ध नहीं  है तृणमूल पार्टी इस तरह के जघन्य हत्याकांड के बिलकुल खिलाफ है बदमाशों की आपसी रंजिश की वजह से घटना को अंजाम दिया है | इसे राजनैतिक रंग देना अनुचित है । उधर भद्रेश्वर थाना के प्रभारी असित दास का कहना है कि मृतक बबुआ एक क्रिमिनल था | उसके खिलाफ थाने में रंगदारी से लेकर कई तरह में मामले दर्ज है | बहरहाल चाहे जो भी हो लेकिन राज्य में जारी हिंसा का दौर नहीं थमा तो स्थिती और बदतर होगी।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •