28 व 31 को राज्य में पीएम कर सकते हैं जनसभा 

कोलकाता। स्वाइन फ्लू की चपेट में आकर इलाज के लिए एम्स में दाखिल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अगर समय पर बंगाल के दौरे पर नहीं आ पाते तो उनकी जगह पार्टी की पदयात्रा का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। भाजपा सूत्रों ने आज इसकी जानकारी दी। पार्टी की पहली पदयात्रा और जनसभा मालदा में 20 जनवरी को होनी है। यहां ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आठ फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली आयोजित करने की भी योजना है।रथयात्रा का मामला खटाई में पड़ने के बाद भाजपा ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में बडे़ पैमाने पर जनसभाएं और पदयात्राएं आयोजित करने का फैसला किया था। नई रणनीति के तहत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को फरवरी के पहले सप्ताह राज्य के विभिन्न हिस्सों में कम से कम पांच जनसभाएं संबोधित करनी है। इनमें से पहली जनसभा 20 जनवरी को मालदा में होनी है। लेकिन अचानक स्वाइन फ्लू होने की वजह शाह बुधवार शाम को एम्स में दाखिल हो गए। वहीं लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए 19 जनवरी को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की अगुवाई में होने वाली महारैली के जवाब में भाजपा बंगाल के रण में प्रधानमंत्री मोदी को उतारने की तैयारी में जुट गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस महीने के आखिरी हफ्ते प्रधानमंत्री राज्य में दो जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं। योजना के मुताबिक 28 जनवरी को सिलीगुड़ी या जलपाईगुड़ी एवं 31 जनवरी को उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में प्रधानमंत्री जनसभा करेंगे। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस महीने प्रधानमंत्री यहां दो जनसभाएं करेंगे। इसके अलावा अगले महीने प्रधानमंत्री के ब्रिगेड मैदान में भी रैली किए जाने का कार्यक्रम है। इसके लिए आठ फरवरी का दिन प्रस्तावित है। इसे लेकर प्रदेश भाजपा प्रधानमंत्री कार्यालय को पहले ही प्रस्ताव दे चुकी है। वहां से अनुमति मिलने पर ब्रिगेड में पीएम की सभा की तिथि तय की जाएगी।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •