पुरुलिया। खुले में शौच कर रहे एक किसान से ‘नाराज’ हाथी ने शख्स को उठाकर 50 मीटर तक दौड़ाकर पटक दिया। किसान को थोड़ी चोटें आई हैं और उन्हें एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना  पुरुलिया जिले की है। यहां सुबह 4 बजे के करीब निरंजन सहीश (55) पुरुलिया के अयोध्या हिल्स के पास घाटबेरा गांव में अपने घर से बाहर शौच के लिए गए थे। उन्हें हाथी के अपनी ओर आने की आवाज सुनाई दी लेकिन इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, हाथी ने उन्हें अपनी सूंड़ में लपेट लिया। हाथी ने 50 मीटर दूर ले जाकर उन्हें पटक दिया और फिर घने जंगल की ओर भाग गया। निरंजन तब तक खेत में ही पड़े रहे। इसके बाद वन अधिकारियों ने उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उन्हें पैर और पीठ में कुछ चोटें आईं हैं लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। निरंजन ने बताया, ‘मुझे लगा कि मैं मरने जा रहा हूं और भगवान से प्रार्थना कर रहा था। जब हाथी ने मुझे जमीन पर छोड़ा, मानो जैसी मेरी सांस वापस आ गई हो।’ निरंजन ने बताया कि हो सकता है कि हाथी खाने की तलाश में आया हो लेकिन उन्हें देखकर घबरा गया हो। बलराम वन रेंज के एस पंडा ने बताया, ‘गांव में हाथी अक्सर घूमते रहते हैं इसलिए हम ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना करते हैं।’ जिला प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि वे अक्सर लोगों से घर में बने शौचालय का ही इस्तेमाल करने को कहते हैं।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •