जाकिर अली
कोलकाता/हावड़ा/हुगली। वकीलों ने आज महानगर कोलकाता, हावड़ा, हुगली सहित राज्य भर के तमाम कोर्ट में काम ठप रखा। आज महानगर कोलकाता हावड़ा व हुगली स्थित अदालतों के तमाम वकीलों ने बताया कि उन्होंने आज कोर्ट के किसी भी तरह के काम काज से अपने को दूर ही रखा। वकीनों ने बताया कि बुधवार को हावड़ा नगर निगम परिसर में स्थित अदालत में अधिवक्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस द्वारा लाठीचार्ज क्यों किया गया। लाठी चार्ज के खिलाफ ही हमलोगों ने काम ठप रखा।आज हावड़ा कोर्ट  सहित चुंचुड़ा कोर्ट, बैंकशाल कोर्ट व अलीपुर कोर्ट मेंं वकियों ने लाटी चार्ज के खिलाफ काम ठप रखा। बुधवार को हावड़ा नगर निगम परिसर में गाड़ी पार्किंग को लेकर अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने अधिवक्ताओं को बर्बर तरीके से पीटा था। एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि जमीन पर गिरी महिला अधिवक्ताओं को भी पुलिसकर्मी पीट रहे हैं। इसके खिलाफ आज अधिवक्ताओं ने बैठक की और निर्णय लिया कि जब तक लाठी चार्ज करने का आदेश देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई नहीं होती है तब तक अनिश्चितकाल के लिए अधिवक्ता कोर्ट की कार्रवाई में हिस्सा नहीं लेंगे। इधर कलकत्ता उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने भी इसके समर्थन में एक दिन के सांकेतिक हड़ताल की घोषणा गुरुवार को कर दी है। मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •