कोलकाता। एक ओर जहां चिटफंड घोटाला मामले में साक्ष्यों को मिटाने के आरोपी कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार पर राजनीति का दौर जारी था तो वही कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार शनिवार को होने वाली सीबीआई पूछताछ के लिए शिलांग रवाना हो गए हैं। वह आज दोपहर एयर एंडिया की फ्लाइट संख्या 9711 से गुवाहाटी के लिए रवाना हुए। गुवाहाटी से वह सड़क मार्ग से शिलांग जाएंगे। कोलकाता पुलिस के अनुसार राजीव कुमार शुक्रवार दोपहर शिलांग के लिए रवाना हुए हैं। उनके साथ कोलकाता पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स के उपायुक्त मुरलीधर शर्मा तथा दो अन्य प्रशासनिक विभागों के उपायुक्त जावेद शमीम और विश्वजीत दे भी रवाना हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार राजीव कुमार से शनिवार को सीबीआई की पूछताछ होनी है। लेकिन, एक दिन पहले ही वह शिलांग के लिए रवाना हो गए हैं। इधर, सीबीआई के नवनियुक्त निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला द्वारा गठित 10 सदस्यीय टीम भी शुक्रवार दोपहर कोलकाता पहुंच गई है। यह टीम भी शिलांग के लिए रवाना होगी। उल्लेखनीय है कि गत रविवार की शाम सीबीआई की टीम कोलकाता पुलिस आयुक्त के घर पर पूछताछ करने के लिए गई थी। कोलकाता पुलिस ने टीम को हिरासत में ले लिया था। ममता बनर्जी ने सीबीआई की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए धरना दे दिया था। धरना मंच पर राजीव कुमार समेत पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय सुप्रतिम सरकार और तीन अन्य अधिकारी मौजूद थे, जिनका मेडल वापस लेने का निर्णय केंद्र सरकार ने किया है। अधिकारियों के साथ हाथापाई को लेकर दूसरे दिन सीबीआई सुप्रीम कोर्ट चली गई थी। मंगलवार को कोर्ट ने इस पर निर्देश दिया था कि चिटफंड मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई के समन पर कोलकाता पुलिस आयुक्त को शिलांग स्थित सीबीआई दफ्तर में हाजिर होना होगा। हालांकि, कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि उनके साथ सीबीआई किसी तरह की कोई सख्ती नहीं करेगी और न ही उनकी गिरफ्तारी होगी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •