ईडी ने की चिटफंड घोटाले में कार्रवाई
सांसद व उनकी कंपनी पर हुआ था मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज
लोगों से एकत्र किए थे 1916 करोड़ रुपये

कोलकाता। ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद केडी सिंह की 238 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। 2016 में 1916 करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाले (पोंजी स्कैम) में एजेंसी ने सांसद और उनकी कंपनी के खिलाफ मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज किया था। 2015 में सांसद की कंपनी अल्केमिस्ट इंफ्रा रियल्टी लि. ने चिटफंड के नाम पर लोगों से पैसा एकत्र किया था। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद केडी सिंह की 238 करोड़ रुपये की संपत्ति को पोंजीं स्कीम के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुर्क कर दिया है। यह कार्रवाई सेबी की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज हुई एफआईआर के बाद हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने मनी लांडरिंग एक्ट के तहत अलकेमिस्ट ग्रुप ऑफ कंपनीज के खिलाफ कार्रवाई की। जिसमें केडी सिंह के कुफरी स्थित रिजॉर्ट, चंडीगढ़ के शोरूम और हरियाणा स्थित संपत्ति और बैंक अकाउंट भी शामिल हैं जिन्हें कि कुर्क कर दिया गया है। केडी सिंह भारतीय हॉकी महासंघ और हॉकी एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के अध्यक्ष भी हैं। उनका राजनीतिक और व्यावसायिक करियर कई बार विवादों में फंसा है।तृणमूल सांसद की जब्त संपत्तियों की कीमत 236 करोड़ रुपये आंकी गई है। केडी सिंह ने 2015 में जब लोगों से पैसा एकत्र किया था, तब सेबी से कंपनी बनाने की अनुमति नहीं ली गई थी। सेबी ने केडी सिंह और उनकी फर्म से जुड़े निदेशकों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की थी। इसका संज्ञान लेकर ईडी ने केस दर्ज किया और फिर उनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की। जब ईडी ने 2016 में सांसद और उनकी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया तो उन्होंने सेबी को बताया कि 1077 करोड़ रुपये लोगों को वापस कर दिए गए हैं।ईडी ने सांसद के खिलाफ जब कार्रवाई तेज की तो उन्होंने सेबी को पत्र लिखकर कुछ और समय मांगा था, जिससे वे लोगों का सारा पैसा लौटा सकें। लेकिन सेबी ने समय देने से इनकार कर दिया था।

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •