हुगली।  रेलवे पुलिस यात्री सुरक्षा के लाख दावें करती पर सब के सब ताक पर रखे नजर आते है l पुलिस के नाक के नीचे अपराधी अपराध की घटनाओं को अंजाम देकर धड़ल्ले से चले जाते है l मामला है सबसे व्यस्ततम स्टेशन बंडेल का जहाँ उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब कुछ यात्रियों ने प्लेटफार्म नंबर 02 पर एक बंद बस्ते को हिलते देखा l प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में दहशत फ़ैल गयी l लोग समझने लगे की किसी इंसान को बोरे में बांधकर रखा गया है l खबर आग की तरह फैलने लगी l खबर मिलने के बाद बड़ी संख्या में जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे एवं बंद बोरे को कब्जे में लेकर बंडेल जीआरपी कार्यालय लाया गया l वहां पर बोरे को खोले जाने पर बस्ते में बंद 70 कछुए बाहर निकलने लगे l फ़िलहाल जीआरपी पुलिस अधिकारीयों ने सभी कछुवों को वन विभाग के सुपुर्द कर उसे किसी बड़े जलाशय में छोड़े जाने की बात कही है l इस मामले में किसी की कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है ना ही पुलिस यह जान पायी है कि यह कछुवे कहाँ से आये किसने इनको यहाँ तक लाया और कहाँ ले जाया जा रहा था l इस घटना से एक बात तो साफ़ नजर आती है कि जब तस्करों का गिरोह बड़े आराम से इतनी मात्रा में अवैध रूप से कछुवे पकड़कर ट्रेन से ले जाते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती ऐसे में सवाल यह उठता है कि यदि इसमें कोई विस्फोटक सामान होता तो जाने कितने यात्रियों की जान पलक झपकते ही चली जाती l केंद्र में सरकार बदली पर नहीं बदली तो सुरक्षा प्रणाली l रेलवे प्रशासन भले ही कितने ही दावें क्यों ना करे पर हमेशा यात्री सुरक्षा ताक पर ही रखी जाती है ।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •